EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लॉन्च के पहले Mahindra XUV300 डीजल BS6 की कीमतें हुई लीक, जानें प्रत्येक वेरिएंट की कीमत

नई दिल्ली। Mahindra XUV300 को हाल ही में BS6 पेट्रोल इंजन के साथ अपग्रेड किया है। ऐसे में अब पहली अप्रैल से BS6 उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहा है और महिंद्रा अपनी सभी यूटिलिटी वाहनों को BS6 मानकों के अनुरूप करने पर काम कर रही है। डीलरशिप पर भी Mahindra Bolero BS6 पहुंचना शुरू हो गई है। अब Mahindra अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी BS6 डीजल वर्जन को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही BS6 डीजल Mahindra XUV300 की कीमतें लीक ऑनलाइन हो गई हैं।

Team-BHP की रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra XUV300 की BS6 की कीमतों में BS4 वेरिएंट्स के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। BS6 Mahindra XUV300 की कीमतें अब 8,69,130 रुपये से शुरू होती है, जो कि 12,69,001 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। वहीं, BS4 वर्जन की कीमत 8,69,000 रुपये से लेकर 12,69,000 रुपये (एक्स शोरूम) तक थी।

अगर Mahindra XUV300 को कंपनी इन्हीं कीमत पर लॉन्च करती है तो दूसरी कार निर्माता कंपनियों की तुलना में महिंद्रा अपने BS6 डीजल मॉडल पर काफी अच्छा काम करेगी। कीमतें काफी समान देखने को मिलेंगी। Mahindra XUV300 एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इस सेगमेंट में यह Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon और Ford EcoSport को कड़ी टक्कर देती है। हाल ही में Mahindra XUV300 को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिसके चलते ये सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सुरक्षित कार मानी जा रही है।