EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mercedes-Benz ने बंद किया अपना चाकण प्लांट, जानें कोरोनावायरस को लेकर कंपनी ने क्या कहा

नई दिल्ली। Mercedes-Benz इंडिया ने घोषणा की है कि उसने पूणे स्थित अपना चाकण प्लांट बंद कर दिया है। कंपनी ने यह कदम 21 मार्च को उठाया था, जिसे 31 मार्च 2020 तक जारी रखा जाएगा। कंपनी ने यह निर्णय दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लिया है और यह अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया एहतियाती कदम है। इसके अलावा कंपनी ने कई प्रशासनिक विभागों में काम निलंबित कर दिया है। बता दें मर्सिडीज-बेंज की चाकण फेसिलिटी स्थानीय रूप से कारों को असेम्बल करती है।

Mercedes-Benz India ने बयान जारी कर कहा, “COVID-19 महामारी की बिगड़ती स्थिति के चलते मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने चाकण में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अधिकांश प्रोडक्शन को निलंबित कर दिया है और साथ ही चयनित प्रशासनिक विभागों में 21 मार्च से 31 मार्च तक ही शुरुआती अवधि के लिए काम किया है। कंपनी द्वारा यह कार्रवाई अपने कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को सुनिश्चित करने के लिए किया गया एक सक्रिय एहतियाती उपाय है और इसमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “ग्राहकों, विजिटर्स और कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लिए अत्यधिक महत्व रखते हैं और इस कदम से कंपनी को कर्मचारियों की सुरक्षा करने, संक्रमण की चैन तोड़ने और महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।”