EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिक चुकी हैं Royal Enfield की सभी BS4 मोटरसाइकिल्स, खरीद सकेंगे अब सिर्फ BS6 बाइक्स

नई दिल्ली। Royal Enfield भारत में पहली ऐसी कंपनी ने जो अपने सभी डीलरशिप्स के जरिए BS4 मोटरसाइकिल्स की बिक्री कर चुकी है। Royal Enfield के पास अब बिक्री के लिए सिर्फ BS6 मोटरसाइकिल्स ही हैं और कंपनी ने 1 अप्रैल 2020 से पहले ही पूरी तरह अपनी भारत स्टेज 6 (BS6) मोटरसाइकिल्स की बिक्री शुरू कर दी है। देशभर में मौजूद सभी Royal Enfield के शोरूम 21 मार्च 2020 से सिर्फ BS6 मानकों से लैस मोटरसाइकिल्स की बिक्री कर रहे हैं।

Royal Enfield ने इस साल जनवरी की शुरुआत में ही BS6 मानकों से लैस मोटरसाइकिल्स पेश कर दी थी, जिसमें Royal Enfield Classic 350 डुअल-चैनल ABS मॉडल पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसे नए उत्सर्जन मानको के अनुरूप उतारा गया। Royal Enfield Bullet 350 BS6 मॉडल भी डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है और BS6 मॉडल फ्लैगशिप 650 ट्विन्स, Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतों की भी घोषणा कर दी है।

Royal Enfield के मुताबिक कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए फेस-वाइज रणनीतियों को तैनात किया है जिसमें BS4 इन्वेंट्री के उत्पादन और वितरण को कम किया जाए और साथ ही BS6 मोटरसाइकिलों को भी बढ़ाया जाए। इसके साथ ही Royal Enfield अपने कई नए मॉडलों पर भी काम कर रही है और 500 cc थंडरबर्ड, साथ ही क्लासिक 500 मॉडल BS6 के युग में जल्द उतारने की उम्मीद है। इन सबके बजाए, रॉयल एनफील्ड को Meteor नाम के तहत एक नया मॉडल उतारने की तैयारी कर रहा है। Royal Enfield ने कई ट्रेडमार्क भी पंजीकृत किए हैं जिसमें Hunter, Sherpa, Flying Flea और Roadster शामिल हैं। ये सभी भविष्य में रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्ट लाइन-अप में आने की उम्मीद हैं।