Coronavirus के बीच Ola और Uber ने अस्थायी रूप से बंद की शेयर राइड
नई दिल्ली। ऑनलाइन कैब प्रोवाइडर कंपनी Ola और Uber ने अपनी सर्विस में दी जाने वाली शेयर राइड्स को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। इन कंपनियों ने यह कदम Coronavirus के तेजी से फैलने के चलते उठाया है। पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस की वजह से 10,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
Ola ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट में कहा, “COVID-19 के फैलने से रोकने के हमारे प्रयासों के बीच हम अस्थायी रूप से अगली जानकारी तक ‘Ola Share’ कैटेगरी को सस्पेंड कर रहे हैं।” Uber के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हम अपने शहरों में Coronavirus को फैलने से कम करने के लिए काम कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हम पूरे भारत में Uber Pool service को सस्पेंड कर रहे हैं।” शेयर राइड्स में यूजर्स अन्य राइडर्स के साथ जा सकते हैं और इन राइड्स की किराया आमतौर पर अकेले जाने वाली राइड्स के मुकाबले कम होता है।
Ola ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “Ola शेयर सर्विस को अस्थायी रूप से सस्पेंड करना यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे यात्रा करने वालों का एक दूसरे से कनेक्शन नहीं होगा, जिससे वायरस फैलने का खतरा भी नहीं रहेगा जो कि बहुत अच्छा प्रयास है।” कंपनी ने कहा कि Micro, Mini और Prime के साथ-साथ रेंटल और आउटस्टेशन सर्विस की राइड सर्विस जारी रहेगी। Uber के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि सरकार एडवायजरी के अनुसार, कंपनी लोगों से सेफ रहने और ज्यादा जरूरी न होने पर ट्रैवल न करने का आग्रह करती है।