EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Electric Vehicles खरीदने के 5 बड़े फायदे, यहां जानें

नई दिल्ली। अगर आप कोई नया Electric Vehicles (EV) खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल/डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में बेहतर होता है और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं।

चलाने में किफायती: अगर आपके लिए व्हीकल को चलाने का खर्च बहुत ज्यादा मायने रखता है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल आपके लिए बेस्ट साबित होंगे, क्योंकि इनको चलाने का खर्च काफी कम होता है। पेट्रोल की तुलना में काफी कम खर्च की इलेक्ट्रिक पावर से व्हीकल को चार्ज कर चलाया जा सकता है।

मेंटेनेंस भी काफी कम: एक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले कम पार्ट्स होते हैं। वहीं अगर सर्विस कॉस्ट की बात की जाए तो भी काफी कम होता है, क्योंकि इनमें एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टार्टर मोटर, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, रेडिएटर सिस्टम और अन्य पार्ट्स की भी जरूरत नहीं होती है।

हेल्थ बेनिफिट्स: 

इलेक्ट्रिक व्हीकल से कम हार्मफुल एग्जॉस्ट एमिशन्स निकलते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की वजह से वायु की बेहतर गुणवत्ता वायु प्रदूषण को कम करती है, जिसे स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आती है। इसी के साथ पेट्रोल-डीजल से चलने वाले व्हीकल के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल शांत होते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण भी कम होता है।

एनर्जी सेफ्टी: अगर नेशनल लेवल पर बात करें तो इलेक्ट्रिक व्हीकल देश की एनर्जी सेफ्टी में भी मदद करते हैं। वर्तमान में देश में पेट्रोलियम आयात के लिए अन्य देशों पर अत्यधिक निर्भर है। वहीं अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल बढ़ता है तो ऐसे में देश का इस पर होने वाला खर्च भी कम हो जाएगा।

अन्य बचत: अगर अन्य बचत की बात की जाए तो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर सरकार भी सब्सिडी की पेशकश कर रही है। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर कर में बचत का भी मौका मिल रहा है।