सबसे सस्ते BS6 Scooter Pleasure Plus और Destini 125, जानें कौन सा है बेहतर
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अप्रैल, 2020 से सिर्फ BS6 इंजन वाले वाहनों की ही बिक्री होगी और उन्हीं का रजिस्ट्रेशन होगा। अगर आप ऐसे में कोई नया BS6 स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत के दो सबसे सस्ते BS6 स्कूटर के बारे में बता रहे हैं।
सबसे पहले इंजन और पावर की बात करें तो BS6 Hero Pleasure Plus BS6 में 110.9cc का इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात की जाए तो BS6 Hero Pleasure Plus के फ्रंट में Bottom link with spring loaded hydraulic dampe सस्पेंशन दिया गया है और रियर में Swing arm with spring loaded hydraulic dampers सस्पेंशन दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Pleasure Plus की लंबाई 1769 mm, चौड़ाई 704 mm, ऊंचाई 1161 mm, व्हीलबेस 1238 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, कर्ब वेट 104 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.8 लीटर है। कीमत के मामले में BS6 Hero Pleasure Plus की शुरुआती कीमत 54,800 रुपये है।
Hero Destini 125 BS6
सबसे पहले पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Destini 125 BS6 में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Hero Destini 125 BS6 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 111.5 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.6 लीटर है। सस्पेंशन की बात करें तो Hero Destini 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Hero Destini 125 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,310 रुपये है।