EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Renault Duster BS6 vs 2020 Hyundai Creta: जानें कौन सी BS6 Compact Suv है बेस्ट

नई दिल्ली। Renault India ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Compact Suv Renault Duster का नया BS6 पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यहां हम इस Compact Suv का कंपेरिजन हाल ही में लॉन्च हुई 2020 Hyundai Creta से करके बता रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में 2020 Renault Duster में 1498cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5600 Rpm पर 104.55 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में 2020 Hyundai Creta में तीन इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल 6 इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144.15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएंट ट्रांसमिशन (IVT) से लैस है। दूसरा पेट्रोल 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल 6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242.22 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Renault Duster BS6 की लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 4822 mm, ऊंचाई 1695 mm, व्हीलबेस 2673 mm, फ्रंट ट्रैक 1560 mm, रियर ट्रैक 1567 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है। डाइमेंशन के मामले में 2020 Hyundai Creta की लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1635 mm, व्हीलबेस 2610 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Renault Duster BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो 2020 Hyundai Creta के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Renault Duster BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। कीमत की बात की जाए तो 2020 Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो Renault Duster BS6 के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ इंडीपेंडेंट मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग और डबल एक्टिंग शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्रेलिंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो 2020 Hyundai Creta के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।