EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नई जनरेशन Honda City के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और वेरिएंट्स की जानकारियां हुईं लीक

नई दिल्ली। अगली जनरेशन Honda City सेडान को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस गाड़ी को बिना किसी camouflage (छलावरण) के देखा गया है। स्पाई फोटो में सिर्फ गाड़ी के पिछले हिस्से को देखा गया है। वहीं, कार में कुछ बड़े अपडेट्स भी दिए गए हैं, जिसमें नए पतले LED हेडलैंप्स, नए रूप रेखा वाला बूट लिड और एक नए बंपर के साथ वर्टिकली पॉजिशन वाले रिफ्लेक्टर्स दिए हैं। इसके साथ ही कार में नए ORVMs और एक नए डुअल-टोन एलॉय व्हील्स का नया सेट दिया गया है। इन सबके अलावा इस गाड़ी के वेरिएंट और इंजन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां भी सामने आ गई हैं। नई जनरेशन Honda City सिर्फ पेट्रोल मॉडल में ही आएगी।

दस्तावेजों के मुताबिक 2020 Honda City में 1.5 लीटर BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 119 bhp की पावर देता है। डीजल इंजन के बारे में यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है। इतना ही नहीं गाड़ी के टॉर्क के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी देखने को नहीं मिलती है, लेकिन मौजूदा City में 145 Nm का टॉर्क मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक यूनिट दिया जा रहा है।

नई Honda City को तीन वेरिएंट्स V, VX और ZX के साथ CVT सभी तीनों वेरिएंट्स में दिया जाएगा। ग्राहक 2020 City को कुल 6 वेरिएंट्स के साथ खरीद सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो नई Honda City 4549 mm के साथ 109mm लंबी, 1748 mm के साथ 53 mm चौड़ी और 1489 mm के साथ 6 mm छोटी होगी। व्हीलबेस में कंपनी ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और यह 2600 mm ही है। नई Honda City मौजूदा मॉडल के मुकाबले 65 kg तक ज्यादा हैवी हो गई है।