Bike राइडिंग को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाती हैं ये 5 चीजें
नई दिल्ली। अगर आप बाइक चलाते हैं और अक्सर बाइक से लंबी दूरी का सफर करते हैं तो आपको उसके साथ कुछ जरूरी सामान रखना चाहिए जो कि जरूरत के वक्त काम आता है। आज हम आपको बाइक के साथ हमेशा रखने वाली कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जो कि मुश्किल के समय काम आएंगी।
टायर पंचर किट आज के समय में अधिकतर बाइक्स में ट्यूबलेस टायर्स ही दिए जाने लगे हैं और ऐसे में अगर आपकी बाइक का टायर रास्ते में किसी ऐसी जगह पंचर हो जाता है जहां आपको कोई पंचर रिपेयर करने वाला नहीं मिल रहा है। अगर आपके पास पंचर किट होगी तो आप उस वक्त खुद भी उसकी मदद से पंचर रिपेयर कर सकते हैं।
बाइक कवर बाइक का कवर हमेशा बाइक के साथ ही रखना चाहिए। भारत में आप किसी भी जगह बाइक से जा रहे हैं चाहे वह रेगिस्तान हो, बर्फीले पहाड़ हो या भी बरसात वाली जगह। ऐसे में आपके पास बाइक कवर होगा तो आप बाइक को पार्क कर उसे उस कवर से ढक सकते हैं। बाइक को कवर से ढकने से वह धूल, मिट्टी, बर्फ और पानी से सुरक्षित रहेगी और आप उसके बाद उसे बिना किसी रुकावट के आसानी से चला पाएंगे।
बाइक बैग बाइक के साथ बैग रखने के कई फायदे हैं, इसमें आप अपनी जरूरत का सभी सामान आसानी से रख सकते हैं। चाहे फिर बाइक के जरूरी टूल, रिपेयरिंग किट, साथ में खाना-पानी आदि इसमें रख सकते हैं।