EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus के डर से रद्द हुआ Australian Grand Prix Formula 1

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के Formula 1 Grand Prix को कैंसिल कर दिया गया है। क्योंकि McLaren रेसिंग टीम का एक मेंबर COVID​​-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिससे टीम को इस इवेंट से बाहर निकलना पड़ा। एक ऑनलाइन स्टेटमेंट में, ऑस्ट्रेलिया के Grand Prix कॉरपोरेशन (AGPC) ने कहा कि Formula 1 ने इस इवेंट में अपने कार्यक्रमों को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था। यह Melbourne के Albert Park में आयोजित होनी थी और इसमें सभी को एक साथ कैंसिल कर दिया गया है।

स्टेटमेंट में कहा गया कि, “सुबह विक्टोरियन गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन एंड हेल्थ सर्विसेज के हैड हेल्थ ऑफिसर के इस फैसले और सलाह के बाद ऑस्ट्रेलिया के Grand Prix कॉर्पोरेशन ने बताया कि Formula 1 Australian Grand Prix कैंसल कर दिया गया है

इसके बाद रेसिंग टीमों के 7 मेंबर्स का भी टेस्ट किया गया और जिसके रिजल्ट नेगेटिव ही आए। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति जो किसी रेसिंग टीम का सदस्य नहीं है, उसका भी वायरस के लिए टेस्ट किया गया है और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है।  AGPC ने कहा, “इसके लिए वहां आने वाले लोग, हमारे साथी, एवेंट पार्टनर्स और लोकल कम्यूनिटी के मेंबर्स समेत सभी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”

शुक्रवार और शनिवार को होने वाली क्वालीफाइंग, प्रैक्टिस लैप्स और चैंपियनशिप रेस रविवार को होनी थी। इससे पहले दिन Victorian Premier Daniel Andrews ने बताया था कि पब्लिक हेल्थ और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस इवेंट को दर्शकों के बिना ही आगे बढ़ाना होगा, इससे समाज में वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। प्रोग्राम के आयोजकों ने बताया कि सभी टिकट होल्डर्स को पूरे पैसे वापस मिलेंगे।