EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Honda की इस 7 सीटर कार पर मार्च में मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली। Honda Car India मार्च माह में अपनी कार Honda BR-V की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर ग्राहक इस समय Honda BR-V खरीदते हैं तो उन्हें कितना फायदा हो सकता है। अगर कीमत की बात की जाए तो Honda BR-V की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,52,900 रुपये है।

Honda BR-V के पेट्रोल/डीजल 2019 मॉडल (ऑल ग्रेड्स सिर्फ S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़कर)

अगर आप अपनी पुरानी या मौजूदा कार एक्सचेंज करते हैं तो ऐसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

33,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कार एक्सचेंज करने पर 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। 26,500 रुपये तक की एक्सेसरीज मिल रही हैं।

अगर आप अपनी पुरानी या मौजूदा कार एक्सचेंज नहीं करते हैं तो ऐसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

33,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। 36,500 रुपये तक की एक्सेसरीज मिल रही हैं।

Honda BR-V के पेट्रोल 2019 मॉडल (S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल)

कार एक्सचेंज करने पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda BR-V पेट्रोल 2020 मॉडल (ऑल ग्रेड्स सिर्फ S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़कर)

अपनी मौजूद या पुरानी कार एक्सचेंज करने पर ऐसे बेनिफिट्स मिलेंगे।

कैश डिस्काउंट 28,500 रुपये तक का मिल रहा है। कार एक्सचेंज करने पर 45,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। 26,500 रुपये तक की एक्सेसरीज मिल रही हैं।

आप अपनी पुरानी या मौजूदा कार एक्सचेंज नहीं करते हैं तो ऐसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

28,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। 31,500 रुपये तक की एक्सेसरीज मिल रही हैं।

Honda BR-V पेट्रोल/डीजल 2020 मॉडल (S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल)

कार एक्सचेंज करने पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।