Maruti Suzuki ने साल 2019 में Ciaz की बेची 29,000 यूनिट्स
नई दिल्ली, । Maruti Suzuki इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारत में Ciaz सेडान की साल 2019 में 29,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। कंपनी द्वारा पिछले साल कार के मासिक बिक्री में बार-बार वृद्धि देखने के बावजूद, मारुति सुजुकी सियाज ने अपने सेगमेंट में नंबर 1 की स्थिति को बनाए रखने में कामयाब रही और इसकी कुल बिक्री 29,706 यूनिट्स के साथ हुई है। Honda City और Hyundai Verna से तुलना करें तो इनकी बिक्री समान अवधि यानी जनवरी से दिसंबर 2019 के दौरान क्रमश: 28,696 यूनिट्स और 28,190 यूनिट्स रही है। Ciaz ने अपने सेगमेंट में करीब 28 फीसद की हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि बीते अप्रैल तक यह 30 फीसद हुआ करती थी।
जनवरी से दिसंबर 2019 की बिक्री देखें तो समान सेगमेंट में Skoda Rapid की 9,751 यूनिट्स और Volkswagen Vento की 5,696 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरी ओर Toyota Yaris, जो कि सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में बेची जाती है, की 2,943 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Maruti Suzuki Ciaz को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक कार निर्माता कंपनी इसकी 2.76 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि टॉप-एंड वेरिएंट सेडान Ciaz की कुल बिक्री में 50 फीसद बिक्री है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट की 17 फीसद की बिक्री हुई है।
Maruti Suzuki Ciaz को कंपनी के Nexa चैन डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है और कंपनी ने इसमें तीन इंजन विकल्प – BS6 1.5 लीटर K15 पेट्रोल, 1.5 लीटर DDIS 225 डीजल और 1.3 लीटर DDIS 200 के साथ SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) टेक्नोलॉजी मौजूद हैं। अप्रैल 2020 से कंपनी इसका 1.3 लीटर डीजल इंजन बेचना बंद कर देगी, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन के बारे में फिलहाल को जानकारी उपलब्ध नहीं है।