Jeep Compass Diesel Amt हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स
नई दिल्ली, । जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep ने भारत में Jeep Compass का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह एसयूवी कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं। कंपनी ने Jeep Compass डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। Jeep Compass ऑटोमैटिक दो अलग-अलग वेरिएंट Longitude और Limited Plus में उपलब्ध होगी।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Jeep Compass में 1956cc का बीएस-6 डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 173 Bhp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा जीप कंपास में पेट्रोल इंजन भी आता है, जो कि 1368cc का दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 163 Bhp की पावर और 2500-4000 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Jeep Compass के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में जीप कंपास के फ्रंट में लोअर कंट्रोल आर्म डिस्क के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में स्ट्रट असेंबली के साथ मल्टी लिंक सस्पेंशन है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में Jeep Compass की लंबाई 4395 mm, चौड़ाई 1818 mm, ऊंचाई 1640 mm, व्हीलबेस 2636 mm, कर्ब वेट 1537 और फ्यूल टैंक 60 लीटर का दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Jeep Compass Longitude की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.96 लाख रुपये और Jeep Compass Limited Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है।