EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ducati ने दुनियाभर में साल 2019 में बेचीं 53,183 बाइक्स

नई दिल्ली। Ducati Motor ने वर्ष 2019 की समाप्ति 53,183 यूनिट्स के साथ की है। इससे पहले कंपनी ने दुनियाभर में वर्ष 2018 के दौरान 53,004 बाइक्स की बिक्री की थी। इस परिणाम में एक बड़ा योगदान Ducati Panigale से आया है जिसकी कुल बिक्री 8,304 यूनिट्स की रही है। इसके साथ ही साल 2018 के दौरान कंपनी ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपरबाइक सेगमेंट में 25 फीसद की हिस्सेदारी हासिल की थी।

Ducati से साल 2018 के दौरान दो नई बाइक्स Hypermotard 950 और Diavel 1260 पेश की हैं जिसकी बिक्री क्रमश: 4,472 और 3,129 यूनिट्स की रही है। साल 2018 के मुकबाले ये बिक्री दोगुनी देखी गई है। Multistrada परिवार की बात करें तो कंपनी ने साल 2018 के मुकाबले 3 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है। इसमें Multistrada 950 S और 1260 Enduro की कुल 12,160 यूनिट्स की डिलीवरी हुई है।

Ducati Motor के सीईओ, Claudio Domenicali ने कहा, “2019 एक कठिन वर्ष के साथ ही पुरस्कृत वर्ष भी था। हम डुकाटी को दुनिया का सबसे वांछित मोटरसाइकिल ब्रांड बनाने के लिए काम कर रहे हैं और हम जो परिणाम प्राप्त कर रहे हैं, इसमें रेंज के विकास और बाजार की प्रतिक्रिया सभी चीज की पुष्टि करते हैं कि हम सही रास्ते पर हैं। आज के वैश्विक बाजारम हर चौथी सुपरबाइक बाइक में से Panigale के साथ खड़े हैं। टेक्निकल वर्जन जिसे हमने आर संस्करण से स्थानातरित किया है और हमारे व्यापक रेसिंग अनुभव को V4 2020 रेंज में सुनिश्चित करते हैं। नई Streetfighter V4 की बुकिंग 1,700 यूनिट्स से ज्यादा की रही है और मार्च 2020 में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।”

इटली में Ducati की बिक्री लगातार बढ़ती नजर आ रही है और कंपनी ने 2018 में बाइक्स की 3 फीसद की बढ़ोतरी के साथ कुल 9,474 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले तीन वर्षों में 20 फीसद ज्यादा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 7,682 मोटरसाकिल्स डिलीवर की है जो कि 2 फीसद की गिरावट है, जबकि 2018 की तुलना में बाजार में 7 फीसद की गिरावट देखी गई थी।

ब्राजिल में 20 फीसद की बढ़ोतरी, स्पेन में 10 फीसद की बढ़ोतरी और फ्रांस में 8 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही चीन में, जहां इटेलियन ब्रांड को सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली हैं, ने 12 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3,200 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है, जो कि बोलोग्ना आधारित बाइक निर्माता कंपनी के लिए 5वां सबसे जरूरी बाजार है।