Hyundai Santro और Maruti Suzuki Wagon R में कौन है आपके लिए सबसे शानदार कार?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपके लिए Maruti Suzuki और Hyundai की दो ऐसी कारें लेकर आए हैं जिनकी कीमत आपके बजट में आएंगी। इन कारों में Hyundai Santro, Maruti Suzuki Wagon R शामिल हैं। ये दोनों ही लोकप्रिय कारें हैं। इनमें आपको स्टाइलिश लुक के साथ शानदार माइलेज मिलता है। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के इंजन, परफॉर्मेंस, ब्रेकिंग, सस्पेंशन, ट्रांसमिशन और कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं इन कारों पर एक नजर,
इंजन
- Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B शामिल है।
परफॉर्मेंस
- Hyundai Santro का इंजन 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
- Maruti Suzuki Wagon R का 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
- Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
- Maruti Wagon R के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
कीमत
- Hyundai Santro की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 5.98 लाख रुपये तक जाती है।
- Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये है।