EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Studds Shifter D3 DECOR Review: सेफ्टी और कंफर्टेबल दोनों के लिहाज से बेहतर है हेलमेट

नई दिल्ली, । ट्रैफिक नियमों के बदलाव के बाद से लोगों में ड्राइव करते समय नियमों का ध्यान रखने की भी आदत पहले से बेहतर हो रही है। टू-व्हीलर ड्राइव की बात करें, तो इसमें सुरक्षा का सबसे पहले आने वाला या सबसे बड़ा मानक हेलमेट होता है। इसलिए सरकार द्वारा भी कई बार लोगों को जागरूक किया जाता है की अच्छी क्वालिटी और ISI मार्क के हेलमेट का ही इस्तेमाल करें। ऐसी ही अच्छी क्वालिटी और राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर STUDDS ने Shifter D3 DECOR को बनाया है। हमने इस हेलमट का करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया और यह जानने का प्रयास किया की ऑन-रोड यह असल में कितना काम का है। इस हेलमेट के प्लस और माइनस जानने के लिए आगे पढ़ें इसका रिव्यू:

STUDDS Shifter D3 DECOR-साइज और कीमत: सबसे पहले इस हेलमेट के बेसिक बता दें, जो कोई भी खरीददार सबसे पहले जानना चाहेगा। कीमत की बात की जाए तो SHIFTER D3 DECOR की कीमत 2165 रुपये है। Studds का यह हेलमेट मिडियम 570MM, लार्ज 580MM और एक्स्ट्रा लार्ज 600MM के साइज में आता है। हमने जिस हेलमेट का इस्तेमाल किया है, वह 580MM का है।

STUDDS Shifter D3 DECOR फीचर्स: कीमत के बाद इसके फीचर्स और यह किस तरह से आपको सुरक्षित रखता है, यह जानना जरूरी है। स्क्रैच रेसिस्टेंट फीचर के साथ आने वाला यह हेलमेट आपका साथ लम्बे समय तक नहीं छोड़ेगा। इस हेलमेट के आउटर शेल, फ्रंट और बैक पर वेंटिलेशन के लिए सिस्टम दिया गया है। इसे आप अपने अनुसार खोल सकते हैं या बंद कर सकते हैं। हेलमेट पहनने के बाद आपको घुटन महसूस ना हो, इसके लिए डायनामिक वेंटिलेशन सिस्टम दिया गया है।

इसमें अंदर की साइड एंटी-एलर्जिक पैडेड लाइनिंग दी गई है। इससे हेड पर हेलमेट का भर नहीं लगता और पैडिंग से सर के ऊपर एक मोटी सॉफ्ट लेयर रहती है। इसमें ड्यूल-वाइजर मौजदू है, जिससे धूप में चलाते समय आपकी आंखों का बचाव होगा। अगर आपको आगे का फुल मिरर इस्तेमाल नहीं करना, तो आपके पास इस हेलमेट के साथ एक अन्य विकल्प भी मौजूद है। कुल मिलाकर, इस हेलमेट में सिलिकॉन कोटिड ड्यूल वाइजर, क्विक रिलीज वाइजर, एयरोडायनामिक डिजाइन, रेगुलेटर डेंसिटी ईपीएस, यूवी रेसिस्टेंट पेंट, क्विक रिलीज चेन स्ट्रिप, हायर इंपेक्ट आउटर शेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।