EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bajaj Pulsar को भारत में पूरे हुए 18 साल, बिक चुकी करोड़ों बाइक्स, पढ़ें इतिहास

नई दिल्ली। Bajaj Pulsar भारतीय बाजार में काफी पुराना नाम है और यह एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक के लिए काफी पॉपुलर हुआ है। Pulsar ब्रांड को सबसे पहले 2001 में पेश किया गया ता और अब 2020 में Bajaj Auto इसकी 18वीं वर्षगांठ का जश्न मना रही है। इसके अलावा पूणे आधारित बाइक निर्माता कंपनी ने खुलासा किया है कि उसने Bajaj Pulsar की 1.2 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं, जो कि वैश्विक स्तर पर 65 से ज्यादा देशों में मौजूद हैं।

Bajaj मोटरसाइकिल्स के वाइस प्रेसिडेंट – Narayan Sundararaman ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बजाज ऑटो के लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारे सबसे सफल ब्रांडों में से एक को अठारह साल पूरे हो गए हैं। पल्सर रेंज को पिछले कुछ वर्षों में कई प्रशंसा मिली है और भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास में शायद यह सबसे प्रसिद्ध बाइक है। लॉन्च के समय, पल्सर ने भारतीय मोटरसाइकिल में ‘स्पोर्ट्स बाइकिंग’ नाम से एक नया सेगमेंट बनाया और युवाओं के लिए राइड को फिर से परिभाषित किया।”

Bajaj Pulsar को शुरुआत में 150 cc और 180 cc मोटरसाइकिल के तौर पर उतारा गया और कंपनी ने कुछ वर्षों बाद इसे 220 cc तक बढ़ा दिया। Bajaj Chetak को पेश करने के दौरान Bajaj Auto के प्रबंध निदेशक, राजीव बजाज ने एक किस्सा साझा किया था कि कंपनी ने मूल रूप से 2001 में हर महीने 3500 Pulsar की मांग की थी और यह आंकड़ा हीरो होंडा XBZ के समान था। लेकिन कंपनी की मांग में तेजी ऐसी आई की बिक्री के तीसरे महीने तक 10,000 यूनिट्स प्रति माह हो गई।

मौजूदा समय में Bajaj Pulsar रेंज में RS200, NS200, NS160, 220F, 150, 150 ट्विन डिस्क, 125 Neon, 150 Neon और 180F Neon वेरिएंट्स शामिल हैं। Pulsar 220F को सबसे पहले 2007 में उतारा गया था और यह भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक बन गई थी क्योंकि उस समय यह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आई थी। एक साल बाद कार्बोरेटर आधारित इंजन मिलने के बाद इसे फिर से तैयार किया गया, जिसने उस समय अधिक पावर और कम मेंटेनेंस के साथ बिक्री को आगे बढ़ाया।