EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लुक के साथ बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस Bajaj की इस Bike पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar NS160 खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इस बाइक को Paytm से खरीदते हैं तो आपक इस बाइक की खरीद पर आकर्षक ऑफर पा सकते हैं। अगर आप कोई नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बजाज की इस बाइक की जानकारी ले सकते हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj Pulsar NS160 में 160.3cc का 4 स्ट्रॉक, SOHC 4 वेल्व, ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm 15.5 PS की पावर और 6500 Rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सस्पेंशन की बात की जाए तो बजाज पल्सर एनएस160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो बजाज पल्सर एनएस160 की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 803.5 mm, ऊंचाई 1060 mm, कर्बे वेट 148 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm, व्हीलबेस 1370 mm और फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया गया है।

कीमत और ऑफर

कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 94,195 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो अगर इस बाइक को Paytm से खरीदा जाता है तो इस पर कुल मिलाकर 7000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स पाए जा सकते हैं।