EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नए अवतार में आ रही है Hyundai Creta, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश कारों के लिए जानी जाती है। अगर आप कोई नई कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Hyundai Creta के बारे में बता रहे हैं। हुंडई इस साल अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta का नया वेरिएंट लेकर आ रही है। नए अवतार में आने वाली हुंडई क्रेटा को इस साल के बीच में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल हम आपको यहां बता रहे हैं कि अभी हुडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Hyundai Creta में पहला 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल दिया है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 219.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1396cc का 4 सिलेंडर वारा डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 151 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

किंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Creta के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में हुंडई क्रेटा के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ले सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में हुंडई क्रेटा की लंबाई 4270 mm, चौड़ाई 1780 mm, ऊंचाई 1655 mm, व्हीबलेस 2590 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, कर्ब वेट 1670 किलो और फ्यूल टैंक 55 लीटर का दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 999,990 रुपये है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बता की जाए तो हुंडई क्रेटा में 6-एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल (HAC), रियर पार्किंग एसिस्ट सिस्टम, फॉलो मी हैडलैंप, हाईट एडजेस्टेबल सीट बेल्ट एंकर, पावर विंडो एंटी-पिंच, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉन क्रॉमिक मिरर (ECM) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।