EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Royal Enfield का जादू हुआ कम, बिक्री में आई भारी कमी

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार कंपनी ने बीते माह यानी दिसंबर, 2019 में कुल 50,416 यूनिट्स की बिक्री की जो कि दिसंबर, 2018 में बेची गई 58,278 यूनिट्स के मुकाबले में 13 फीसद कम थी।

Royal Enfield की एक्सपोर्ट की बात करें तो उसमें भी गिरावट आई है। बीते माह 1,927 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई जो कि दिसंबर, 2018 में बेची गई 2,252 यूनिट्स की तुलना में 14 फीसद कम थी। रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल-दिसंबर के दौरान 533,089 यूनिट बेची जो कि बीते फिस्कल ईयर में बेची गई 629,936 यूनिट्स के मुकाबले 15 फीसद कम है। रॉयल एनफील्ड के संचयी निर्यात में अप्रैल-दिसंबर 2018 के दौरान बेची गई 14,035 यूनिट्स की तुलना में 125 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 31,548 यूनिट्स बेची गई हैं।

कंपनी ने दिसंबर 2019 में 350cc इंजन क्षमता वाली बाइक्स की 47,788 यूनिट्स बेची जो कि दिसंबर, 2018 में बेची गई 53,790 यूनिट्स की तुलना में 11.5 फीसदा कम थी। दिसंबर, 2019 में हायर इंजन बाइक्स की बिक्री 41 फीसद घटकर 2,628 यूनिट्स रह गई जो कि दिसंबर 2018 में 4,488 यूनिट्स थी।

इस बाइक में 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 5250 Rpm पर 20.1 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है और साथ में एबीएस दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130mm ट्रैवल, टेलिस्कॉपिक, 35 mm फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड, 80 mm ट्रैवल के साथ ट्विन शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Bullet 350 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है।