EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

2020 Honda Activa 6G इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या होगा नया

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपना छठा जनरेशन मॉडल Honda Activa 6G भारतीय बाजार में 15 जनवरी को लॉन्च कर सकता है। होंडा ने फिलहाल अपने नए प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अगर कंपनी नई Honda Activa 6G BS6 मॉडल लॉन्च करती है जो उसे BS6 मानकों के अनुरूप उतारा जाएगा। नई Honda Activa में कंपनी नया फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन भी दे सकती है और यह 110 cc के साथ आएगा जो कि काफी स्मूथ होगा और नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होगा। ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें पावरआउटपुट में भी थोड़ा बदलाव कर सकती है।

नई होंडा एक्टिवा 6G में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ एक नया LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले और दूसरे बेस्ट-इन क्लास फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ भी दिया जाएगा जो कि Activa 125 BS6 मॉडल में मिलता है। नई Activa 6G में होंडा की नई साइलेंट स्टार्ट ACG मोटर दी जाएगी, जो Honda SP 125 और Activa 125 में दी गई है।

नई Honda Activa 6G की कीमत मौजूदा जनरेशन Activa 5G के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। कंपनी इसकी कीमत 55,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रख सकती है। नई Honda Activa 6G की शुरुआती अनुमानित कीमत 60,000-62,000 (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।