EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिसंबर 2019 में इन कार कंपनियों की बिक्री में आई गिरावट, जानें किसकी कितनी बिकीं कारें

नई दिल्ली। दिसंबर माह ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा है और अब नए साल के मौक पर कंपनियों को उम्मीद है कि बिक्री में कुछ खास देखने को मिले। अगर बिक्री के लिहाज से बात की जाए तो इस दिसंबर में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों को निराशा हासिल हुई है। आज हम आपको पिछले महीने यानि कि दिसंबर, 2019 में Hyundai India, Tata Motors, Honda Cars India, Nissan India और Toyota की बिक्री के बारे में बता रहे हैं।

Hyundai India

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 37,953 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 42,093 यूनिट्स के मुकाबले 9.8 फीसद गिरावट है।

Tata Motors

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 12,785 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 14,260 यूनिट्स के मुकाबले 10 फीसद गिरावट है।

Honda Cars India

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda Cars India ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 8,412 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 13,139 यूनिट्स के मुकाबले 36 फीसद गिरावट है। होंडा कार्स इंडिया की पिछले महीने काफी कम कारें बिकी हैं।

Nissan India

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Nissan India ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 2,169 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 2,365 यूनिट्स के मुकाबले 8.29 फीसद गिरावट है।

Toyota

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 6,544 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 11,836 यूनिट्स के मुकाबले 45 फीसद गिरावट है। टोयोटा की कारों की बिक्री पिछले महीने काफी कम हुई है।