EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Upcoming Cars in December 2025: दिसंबर में लॉन्च हो रही ये गाड़ियां, Maruti से Tata तक सब लिस्ट में शामिल


Upcoming Cars in December 2025: दिसंबर 2025 कार खरीदारों के लिए बेहद खास और मजेदार होने वाला है. इस महीने एक साथ कई बड़ी, अच्छी और चर्चित कारें इंडियन मार्केट में एंट्री करने जा रही हैं. इलेक्ट्रिक SUV से लेकर पेट्रोल इंजन वाली फ्लैगशिप गाड़ियां और लग्जरी कन्वर्टिबल कार तक, हर सेगमेंट के कस्टमर्स के लिए कुछ न कुछ आने वाला है. अगर आप इस साल के आखिरी महीने में नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये लॉन्च आपकी लिस्ट जरूर मदद कर सकती हैं.

Maruti Suzuki e-Vitara: पहली इलेक्ट्रिक SUV

Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara की कीमतें 2 दिसंबर 2025 को ऑफिशिली घोषित करेगी और इसके बाद या अगली तारीखों पर इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. इस कार को से बड़ी उम्मीद इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर है, जो कुछ वेरिएंट्स में करीब 500 किलोमीटर तक बताई जा रही है. 

—विज्ञापन—

Tata Harrier Petrol: पेट्रोल इंजन में वापसी

वहीं Tata अपनी मस्क्यूलिन Harrier का पेट्रोल वर्जन 9 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने वाली है. इस बार इसमें नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. अभी तक Harrier डीजल इंजन में मिलती थी, लेकिन पेट्रोल मॉडल आने के बाद यह SUV ज्यादा लोगों के बजट और पसंद के दायरे में आ जाएगी.

Tata Safari Petrol: फैमिली SUV अब पेट्रोल में भी

Harrier के साथ ही 9 दिसंबर को Tata Safari Petrol भी लॉन्च होगी. इसमें भी वही नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. Safari लंबे समय से डीजल वर्जन में मिलती थी, ऐसे में पेट्रोल वर्जन आने से इसकी पहुंच और ज्यादा लोगों तक बढ़ेगी, खासकर उन लोगों तक जो पेट्रोल SUV लेना चाहते हैं.

—विज्ञापन—

Next-gen Kia Seltos: दिसंबर में ग्लोबल डेब्यू

दूसरी जनरेशन की Kia Seltos का ग्लोबल लॉन्च 10 दिसंबर 2025 को होना है. इस नई Seltos में प्रीमियम केबिन मिलने है. इंजन ऑप्शन में वहीं पेट्रोल और डीजल यूनिट्स बने रह सकते हैं, जबकि आने वाले टाइम में हाइब्रिड वर्जन भी पेश किए जा सकते हैं.

Mini Cooper Convertible: दिसंबर में स्टाइलिश एंट्री

इधर Mini Cooper Convertible दिसंबर 2025 में भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है. इसमें Cooper S वैरिएंट में आने की संभावना है. इस कार की खासियत इसका इलेक्ट्रिक सॉफ्ट टॉप होगा, जो सिर्फ 18 सेकंड में खुल जाता है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है.