EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Sundowner Orange: दमदार लुक और टूरिंग फीचर्स के साथ नया एडिशन अनवील


गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट के दौरान रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेहद खूबसूरत नई Meteor 350 Sundowner Orange एडिशन से पर्दा उठा दिया. हजारों बाइक प्रेमियों की मौजूदगी में पेश की गई यह स्पेशल एडिशन न सिर्फ रंग और डिजाइन में अलग है, बल्कि इसमें टूरिंग के लिए कई खास फीचर्स भी फैक्ट्री-फिटेड मिलते हैं. कंपनी ने इसे उन राइडर्स के लिए बनाया है जो लंबी यात्राओं, खुली सड़कों और आरामदायक क्रूजिंग को पसंद करते हैं.

Sundowner Orange का खास ट्रिब्यूट

इस नई एडिशन को Meteor 350 की ग्लोबल कम्युनिटी को समर्पित किया गया है, जो अब दुनिया भर में 5 लाख से ज्यादा राइडर्स तक पहुंच चुकी है. Sundowner Orange रंग यात्रा, आजादी और खूबसूरत सनसेट्स की फीलिंग को दर्शाता है, और इसी वजह से इसे “ट्रू क्रूजर स्पिरिट” का प्रतीक बताया जा रहा है.

—विज्ञापन—

डिजाइन और टूरिंग-सेंटर्ड फीचर्स

इस स्पेशल एडिशन को पूरी तरह तैयार टूरिंग मशीन के रूप में पेश किया गया है. इसमें डीलक्स टूरिंग सीट, फ्रंट पर फ्लाईस्क्रीन, पैसेंजर के लिए बैकरेस्ट और Tripper Navigation पॉड पहले से इंस्टॉल मिलते हैं. मतलब लंबी यात्राओं में आराम, स्टेबिलिटी और नेविगेशन- सब कुछ एक ही बाइक में.

प्रीमियम स्पेक्स और मॉडर्न फीचर्स

Sundowner Orange एडिशन में एल्यूमिनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक और बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं. साथ ही इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, एडजस्टेबल लेवर्स, LED हेडलैम्प और USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किए गए हैं. ये फीचर्स इसे मॉडर्न, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाते हैं- चाहे छोटी दूरी की राइड हो या लंबी टूरिंग.

—विज्ञापन—

स्पेशल लिमिटेड-रन बैज

चूंकि यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, इसलिए इसमें एक खास कमेमोरेटिव बैज भी मिलता है. यह बैज अनंत आसमान, खूबसूरत सूरज ढलने और राइडिंग के जुनून को सम्मान देने के लिए बनाया गया है. यह बाइक को और भी खास और कलेक्टर्स एडिशन जैसा फील देता है.

कीमत और बुकिंग जानकारी

Meteor 350 Sundowner Orange की कीमत 2,18,882 (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी गई है. इसकी बुकिंग 22 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगी. रॉयल एनफील्ड के अनुसार, यह एडिशन उन राइडर्स के लिए खास है जो मशीन और सड़क के बीच उस अनोखे कनेक्शन को महसूस करते हैं- जब आप, आपकी बाइक और खुला आसमान एक साथ सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें- 2027 से कारों की सेफ्टी रेटिंग होगी और सख्त, अब 5 क्रैश टेस्ट होंगे जरूरी, जानें नए नियम