EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मॉर्डन लुक के साथ रिवील हुई Tata Sierra, ट्रिपल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS के साथ इस दिन होगी लॉन्च


New Tata Sierra 2025 Unveiled: टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड SUV, Sierra, का खुलासा लॉन्चिंग से पहले कर दिया. कंपनी इसे 25 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस SUV का प्रोडक्शन मॉडल पहले ही टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है. Sierra टाटा का एक आइकॉनिक नाम रहा है, जिसे 2003 में बंद कर दिया गया था. अब 22 साल बाद यह नया और मॉडर्न डिजाइन लेकर वापसी कर रही है.

डिजाइन: पुराना नाम, नया अंदाज

नई Sierra का डिजाइन पुराने 1990 मॉडल से प्रेरित है, लेकिन इसे टाटा की मौजूदा SUV लाइनअप जैसे हैरियर और सफारी के डिजाइन थीम के अनुसार आधुनिक बनाया गया है. फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL, चौड़ी ग्रिल और स्टाइलिश बंपर के साथ हेडलाइट बंपर में इंटीग्रेट की गई है. साइड से SUV वाला बॉक्सी लुक अब भी बरकरार है, जिसमें आइकॉनिक ‘एल्पाइन विंडो’ शामिल है. हालांकि, नई Sierra में चार दरवाजे होंगे और सिंगल ग्लास रूफ नहीं मिलेगा. इसके साथ फ्लश डोर हैंडल और डुअल-टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. रियर डिजाइन सिंपल है, लेकिन LED टेल लैंप और ग्लॉसी ब्लैक बंपर इसे प्रीमियम लुक देते हैं.

—विज्ञापन—

इंटीरियर: ट्रिपल स्क्रीन और लग्जरी केबिन

Sierra के केबिन में पहले ही नजर में ध्यान खींचने वाला ट्रिपल स्क्रीन सेटअप है. यह डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है. केबिन में यलो हाइलाइट्स, पतले एसी वेंट्स और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्लुमिनेटेड लोगो है. पीछे की सीट पर तीन एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट मिलेगा, जिससे लंबे सफर भी आरामदायक होंगे.

फीचर्स और सेफ्टी

नई Sierra फीचर्स में भी भरपूर है. इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड पावर सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएँ मिलेंगी. सुरक्षा के लिहाज से 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं.

—विज्ञापन—

इंजन और परफॉर्मेंस

Sierra के पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर T-GDI टर्बो इंजन हो सकता है, जो 170PS पावर और 280Nm टॉर्क देगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. डीजल वर्जन में 1.5-लीटर इंजन 118PS पावर और 260Nm टॉर्क देगा, और इसे भी 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल क्लच के साथ पेश किया जाएगा. भविष्य में इलेक्ट्रिक वर्जन का भी विकल्प आएगा.

कीमत और अवेलेबिलिटी

टाटा Sierra की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG एस्टर जैसी SUVs से होगा.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने वापस बुलाईं 39,506 Grand Vitara SUVs, क्या आपकी कार भी है इस लिस्ट में?