EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नई Hyundai Venue और Venue N Line: फीचर्स, इंजन और कीमत में क्या फर्क?


Hyundai Venue and Venue N Line: हुंडई ने आखिरकार भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV की नई जेनरेशन Hyundai Venue 2025 और उसका स्पोर्टी वर्जन Venue N Line 2025 लॉन्च कर दिया है. 4 नवंबर 2025 को हुई इस लॉन्चिंग के बाद सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. दोनों ही मॉडल्स दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आए हैं, लेकिन इनकी पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग है- Venue फैमिली यूज़र्स के लिए और N Line उन लोगों के लिए जो ड्राइविंग का स्पोर्टी मज़ा लेना चाहते हैं.

वैरिएंट्स और इंजन ऑप्शन

नई Hyundai Venue को कंपनी ने 7 ट्रिम्स में पेश किया है- HX2, HX4, HX5, HX6, HX7, HX8 और HX10. वहीं, Venue N Line दो वैरिएंट्स- N6 और N10 में उपलब्ध है. स्टैंडर्ड Venue में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं- 1.2 लीटर पेट्रोल (83hp), 1.5 लीटर डीजल (116hp) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120hp). इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT/AT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं. Venue N Line में सिर्फ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Venue N line

एक्सटीरियर डिजाइन और स्टाइल

दोनों SUVs के डिजाइन में काफी समानताएं हैं, लेकिन Venue N Line का लुक और भी आक्रामक और स्पोर्टी है. दोनों में फुल-विड्थ LED लाइट बार, क्वाड LED हेडलैम्प्स और सिल्वर फिनिश बंपर मिलते हैं. लेकिन N Line को अलग पहचान देने के लिए इसमें रेड एक्सेंट्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स और 17-इंच के N-बैज अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. Venue में 16-इंच व्हील्स और प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है. पीछे की ओर N Line में बड़ा स्पॉइलर, डुअल एग्जॉस्ट और N Line बैज दिया गया है, जो इसे और स्टाइलिश बनाता है.

कलर ऑप्शन

नई Venue और Venue N Line दोनों में शानदार कलर ऑप्शन मिलते हैं. Dragon Red, Titan Grey, Abyss Black, Atlas White, Hazel Blue जैसे शेड्स दोनों में हैं, जबकि N Line में Dragon Red with Black Roof का एक्सक्लूसिव कॉम्बिनेशन दिया गया है.

New Hyundai Venue

इंटीरियर और फीचर्स

Venue N Line का केबिन पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम में है, जिसमें रेड स्टिचिंग और मेटल पैडल्स दिए गए हैं. इसका स्टीयरिंग व्हील Ioniq 5 N से इंस्पायर्ड है, जिसमें ड्राइव मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल बटन इंटीग्रेटेड हैं. वहीं Venue में नया स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-टोन इंटीरियर, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, वेंटिलेटेड सीट्स, और 8-स्पीकर Bose सिस्टम जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं.

सेफ्टी और ADAS फीचर्स

हुंडई ने दोनों SUVs को सुरक्षा के मामले में भी बेहद एडवांस बनाया है. दोनों में 6 एयरबैग, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, TPMS, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है. Venue और Venue N Line दोनों में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, लेकिन N Line में एक अतिरिक्त रियर रडार यूनिट भी है. नई Venue में जहां 16 ADAS फीचर्स, वहीं N Line में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

अगर आप एक फैमिली SUV की तलाश में हैं जिसमें कम्फर्ट और फीचर्स दोनों हों, तो Venue आपके लिए बेस्ट है. वही अगर आप स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो Venue N Line आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

नई Hyundai Venue 2025 की कीमत क्या है?

नई Hyundai Venue 2025 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट में जाकर 13 रुपये लाख तक जाती है.

Venue N Line 2025 में कौन सा इंजन मिलता है?

Venue N Line में सिर्फ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120hp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Venue N Line और Venue में क्या अंतर है?

दोनों SUVs के फीचर्स मिलते-जुलते हैं, लेकिन N Line में रेड एक्सेंट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, डुअल एग्जॉस्ट, और रियर रडार ADAS जैसे स्पोर्टी और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

क्या नई Hyundai Venue में ADAS सेफ्टी फीचर्स हैं?

हां, नई Hyundai Venue और Venue N Line दोनों में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है. Venue में 16 और Venue N Line में 21 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Venue N Line कितने कलर ऑप्शन में मिलेगी?

Venue N Line कई रंगों में उपलब्ध है, जिनमें Dragon Red with Black Roof, Hazel Blue, और Atlas White जैसे शेड्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- नई Hyundai Venue भारत में लॉन्च: इस कीमत पर लग्जरी इंटीरियर और 3 इंजन ऑप्शन के साथ आई नई SUV, देखें डिटेल्स