Why Dashcam is important: भारत में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और इसके साथ ही बढ़ रहे हैं सड़क हादसे और ट्रैफिक से जुड़ी परेशानियां. ऐसे माहौल में अगर आप अपनी कार और खुद की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, तो डैशकैम (Dashcam) लगाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. यह छोटा-सा डिवाइस आपकी कार का साइलेंट गार्ड बनकर हर सफर की रिकॉर्डिंग रखता है. लेकिन इसे खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों को समझना बहुत जरूरी है.
क्या होता है डैशकैम?
नाम से ही समझ आता है कि डैशकैम यानी Dashboard Camera, जो कार के डैशबोर्ड या विंडशील्ड पर लगाया जाने वाला छोटा कैमरा होता है. इसका काम कार के चलते समय सामने के पूरे व्यू को लगातार रिकॉर्ड करना है.
जब आप ड्राइव कर रहे होते हैं, तो यह कैमरा सड़क की हर घटना को कैप्चर करता है- चाहे वो कोई एक्सीडेंट हो, ट्रैफिक विवाद या अप्रत्याशित घटना. इस तरह, यह न सिर्फ सुरक्षा देता है बल्कि जरूरत पड़ने पर सबूत (Evidence) के रूप में भी काम आता है.
कार में डैशकैम लगवाना क्यों जरूरी है?
कई बार सड़क पर हादसा हो जाए, तो साबित करना मुश्किल होता है कि गलती किसकी थी. ऐसे हालात में डैशकैम बहुत काम आता है. यह घटना को ठीक वैसे ही रिकॉर्ड करता है जैसी हुई थी. अगर किसी ने आपकी कार को टक्कर मारी या झूठा आरोप लगाया, तो डैशकैम की वीडियो फुटेज आपका पक्ष मजबूत कर सकती है. यह रिकॉर्डिंग इंश्योरेंस क्लेम में भी मदद करती है, क्योंकि कंपनियों को सबूत के रूप में साफ़ वीडियो मिल जाती है.
डैशकैम खरीदने से पहले किन बातों पर ध्यान दें?
मार्केट में आज डैशकैम के सैकड़ों मॉडल उपलब्ध हैं, लेकिन हर कैमरा आपकी जरूरतों के हिसाब से सही नहीं होता. खरीदने से पहले इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है-
- वीडियो क्वालिटी: ऐसा कैमरा लें जो फुल HD या 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता हो, ताकि नंबर प्लेट और गाड़ियों की डिटेल साफ दिखें.
- स्टोरेज: डैशकैम में ज्यादा स्टोरेज या मेमोरी कार्ड सपोर्ट होना चाहिए ताकि लंबी रिकॉर्डिंग आसानी से सेव हो सके.
- बैटरी और पावर बैकअप: एक अच्छा डैशकैम पावर कट होने पर भी थोड़ी देर तक रिकॉर्डिंग जारी रख सके.
- वायरलेस कनेक्टिविटी और GPS: मॉर्डन डैशकैम में Wi-Fi या Bluetooth फीचर मिलता है, जिससे आप रिकॉर्डिंग सीधे अपने फोन में देख सकते हैं. वहीं GPS ट्रैकिंग से हर वीडियो के साथ लोकेशन और स्पीड डाटा भी जुड़ जाता है.
- डिस्प्ले और यूजर इंटरफेस: कैमरे में छोटा स्क्रीन डिस्प्ले होना फायदेमंद है, ताकि रिकॉर्डिंग तुरंत देखी जा सके.
डैशकैम के फायदे
- दुर्घटना का सबूत: अगर आपकी कार किसी हादसे में शामिल हो जाती है, तो डैशकैम यह साबित करने में मदद करता है कि गलती किसकी थी.
- गलत आरोपों से सुरक्षा: अगर कोई व्यक्ति आप पर झूठा आरोप लगाता है, तो डैशकैम की वीडियो आपके पक्ष में ठोस सबूत बन जाती है.
- सड़क की घटनाओं पर नजर: यह सड़क पर होने वाली अनचाही घटनाओं जैसे झगड़े, रैश ड्राइविंग या प्राकृतिक घटनाओं को भी रिकॉर्ड करता है.
- कानूनी रूप से वैध: भारत में निजी और व्यावसायिक वाहनों में डैशकैम लगाना पूरी तरह कानूनी है. इसलिए इसे बिना किसी डर के इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक छोटा कैमरा, बड़ी सेफ्टी
डैशकैम एक ऐसा डिवाइस है जो कार की सुरक्षा, इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी मामलों में आपकी मदद कर सकता है. यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि एक जरूरी इन्वेस्टमेंट है, खासकर ऐसे समय में जब सड़कों पर अनिश्चित घटनाएं आम हो चुकी हैं. अगर आप अपनी गाड़ी और खुद की सुरक्षा को लेकर सचेत हैं, तो डैशकैम जरूर लगवाएं क्योंकि सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं.
ये भी पढ़ें- Suzuki Vision e-Sky: छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार, शहरों में ड्राइव के लिए होगी परफेक्ट, कब होगी लॉन्च?