Shankar Bahadevan Bought New MG M9: फेमस म्यूजिशियन और सिंगर शंकर महादेवन ने अपनी जिंदगी में एक और शानदार चेप्टर जोड़ लिया है. इस बार बात संगीत की नहीं, बल्कि लग्जरी की है. उन्होंने हाल ही में MG SELECT की फ्लैगशिप कार MG M9-The Presidential Limousine खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार महादेवन की शख्सियत की तरह ही स्टाइल, क्लास और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल है.
शाही अंदाज में तैयार हुई कार
MG M9 को एक चलते-फिरते महल की तरह डिजाइन किया गया है. इसमें मौजूद Presidential Seats 16 तरह से एडजस्ट की जा सकती हैं, जिनमें 8 मसाज मोड्स, हीटिंग और वेंटिलेशन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा यॉट-स्टाइल डुअल सनरूफ और कॉग्नैक ब्राउन लेदर इंटीरियर्स हर सफर को शाही एहसास देते हैं. एम्बिएंट लाइटिंग और स्मार्ट आर्मरेस्ट कंट्रोल्स इसके इंटीरियर को और भी खास बनाते हैं.
संगीत जैसा साउंड एक्सपीरियंस
शंकर महादेवन के लिए कार का साउंड सिस्टम किसी ऑर्केस्ट्रा से कम नहीं. MG M9 में 13 स्पीकर्स, सबवूफर और एम्प्लीफायर के साथ एक प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है, जो हर सफर को एक निजी संगीत अनुभव में बदल देता है. शंकर महादेवन जैसे कलाकार के लिए यह फीचर वाकई परफेक्ट कहा जा सकता है.
शानदार कलर ऑप्शन
यह लिमोजीन तीन रंगों- पर्ल लस्टर व्हाइट, मेटल ब्लैक और कंक्रीट ग्रे में उपलब्ध है. इसका बोल्ड ट्रेपेजॉइडल ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलैंप्स, वॉटरफॉल-स्टाइल टेललैंप्स और 19-इंच ContiSeal टायर्स इसे एक दमदार और प्रीमियम लुक देते हैं. सड़क पर इसकी मौजूदगी अपने आप में एक बयान है.
सेफ्टी और परफॉर्मेंस दोनों में टॉप क्लास
MG M9 न सिर्फ लग्जरी में बल्कि सुरक्षा में भी किसी से कम नहीं है. इसे 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, और 5-स्टार EURO NCAP और ANCAP रेटिंग्स मिली हैं. यह कार अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनी है, जिससे इसका बॉडी स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है.
दमदार और इको-फ्रेंडली परफॉर्मेंस
इस लिमोजीन में 90 kWh की NMC बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 548 किमी की रेंज देती है. यह सिर्फ 30 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो जाती है. 245 PS की पावर और 350 Nm टॉर्क के साथ इसकी ड्राइविंग उतनी ही स्मूद और दमदार है, जितनी शंकर महादेवन की आवाज.
कहां मिलेगी यह लग्जरी कार
MG M9 फिलहाल देश के 13 प्रमुख शहरों में मौजूद 14 सिलेक्टेड एक्सपीरियंस सेंटर्स में उपलब्ध है. यहीं से इसे बुक या एक्सपीरियंस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- टाटा की आइकॉनिक SUV की वापसी, मिलेगा EV वर्जन, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन