EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मंहगी हुई Maruti Suzuki Victoris, टॉप वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए डिटेल्स


Maruti Suzuki Victoris Price Hike: मारुति सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी मिड-साइज एसयूवी Victoris की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इसकी टॉप ट्रिम्स के दामों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. यह कीमतों में पहली बढ़ोतरी है, जो सितंबर 2025 में लॉन्च के बाद की गई है.

टॉप वेरिएंट हुए महंगे

मारुति सुजुकी Victoris के ZXi+ (O) 6-स्पीड मैन्युअल और ZXi+ (O) 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की वृद्धि की गई है. हालांकि बाकी सभी वेरिएंट की कीमतें पहले जैसी ही बनी रहेंगी. Victoris का बेस मॉडल फिलहाल 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है.

—विज्ञापन—

बुकिंग और सेफ्टी में तोड़ा रिकॉर्ड

लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में Victoris ने देशभर में 25,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली हैं. यही नहीं, इस एसयूवी ने Global NCAP और Bharat NCAP दोनों से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग भी हासिल की है. यह अब तक की सबसे सुरक्षित मारुति सुजुकी एसयूवी बन गई है.

फीचर्स से भरी पड़ी है Victoris

Victoris को छह ट्रिम्स में पेश किया गया है LXi, VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi+, और ZXi+(O). यह SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देती है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS जैसी एडवांस सेफ्टी तकनीक शामिल है.

—विज्ञापन—

दमदार इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस

Victoris में वही पावरट्रेन दिया गया है जो Grand Vitara में मिलता है. इसमें दो इंजन ऑप्शन हैं

  • 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103hp, 139Nm)
  • 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन (92.5hp, 122Nm)

    पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें कंपनी फिटेड CNG किट का ऑप्शन भी है. वहीं, हाइब्रिड वर्जन में e-CVT गियरबॉक्स और AWD लेआउट का विकल्प मिलता है.

    बढ़ती मांग के चलते बढ़ी कीमतें

    Victoris की टॉप ट्रिम्स की बढ़ती लोकप्रियता और प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. सेफ्टी, कंफर्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह अब भी एक पावरफुल और प्रैक्टिकल मिड-साइज SUV साबित हो रही है.

    Victoris की मजबूत बिल्ड क्वालिटी, हाई सेफ्टी रेटिंग और फ्लेक्सिबल पावरट्रेन ऑप्शंस इसे यंगस्टर और परिवारों दोनों के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं. इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे सेगमेंट में एक दमदार कॉम्पेटीटर बनाते हैं.

    ये भी पढ़ें- क्या भारत में आ रहा XSR 155 या Nmax 155?