EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नई Mahindra Scorpio N Facelift में आएंगे धांसू फीचर्स, लॉन्च से पहले सड़क पर दिखा नया मॉडल


Mahindra scorpio N Facelift: महिंद्रा अपनी SUV Scorpio N को एक नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है. कंपनी ने भले ही अभी तक कोई ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई नई फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरों ने ऑटो जगत में हलचल मचा दी है. इस एसयूवी की शुरुआती झलक से साफ है कि महिंद्रा इस बार कुछ बड़े बदलाव लाने जा रही है, जिससे SUV सेगमेंट में एक बार फिर जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.

कैमुफ्लाज में दिखा टेस्ट मॉडल

नई Scorpio N फेसलिफ्ट को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह कैमुफ्लाज (कवर) में देखा गया. इससे डिजाइन की डिटेल्स तो साफ नजर नहीं आईं, लेकिन पीछे की तरफ का शेप पहले जैसा ही दिखा. SUV की पहचान मानी जाने वाली स्कॉर्पियन टेल वाली विंडो लाइन अब भी बरकरार है. डिजाइन में बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद तो नहीं दिखी, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ्रंट फेस पर बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं.

—विज्ञापन—
Mahindra Scorpio N Facelift Spotted Testing Ahead Of Launch
The Mahindra Scorpio N facelift is expected to bring changes to the cabin and feature list.
Written by:NDTV Auto Desk
News
Oct 18, 2025 14:32 pm IST

Published OnOct 18, 2025 14:31 pm IST

Last Updated OnOct 18, 2025 14:32 pm IST
Read Time:2 mins

ShareTwitter
WhatsApp
Facebook
Reddit
Email

Mahindra Scorpio N Facelift Spotted Testing Ahead Of Launch
Image Source- CarBlogIndia

फ्रंट में होंगे अहम बदलाव

तस्वीरों में फ्रंट हिस्सा नजर नहीं आया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा इस बार नई ग्रिल, अपडेटेड बंपर, स्टाइलिश LED हेडलाइट्स और नई DRL सिग्नेचर के साथ SUV को और दमदार लुक दे सकती है. इसके अलावा फ्रंट बंपर को भी थोड़ा और स्पोर्टी बनाया जा सकता है ताकि Scorpio N का रोड प्रेजेंस और भी आक्रामक लगे.

कॅबिन में भी मिलेगा अपग्रेड

Scorpio N फेसलिफ्ट में बाहर के साथ-साथ अंदर भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और संभवतः पैनोरमिक सनरूफ दे सकती है. साथ ही, ऑडियो सिस्टम के लिए Sony की जगह Harman Kardon ब्रांड का इस्तेमाल होने की चर्चा है जैसा कि हाल ही में XUV700 फेसलिफ्ट में देखा गया था.

—विज्ञापन—

अब ज्यादा वैरिएंट में मिलेगा ADAS

वर्तमान में ADAS फीचर केवल टॉप मॉडल Z8L में मिलता है. लेकिन नई फेसलिफ्ट के साथ उम्मीद है कि कंपनी इसे और ज्यादा वैरिएंट में उपलब्ध कराएगी. इससे ड्राइविंग अनुभव और सुरक्षा दोनों में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं

इंजन लाइनअप में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. कंपनी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 bhp, 370 Nm) और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन (172 bhp, 370 Nm) को ही जारी रख सकती है. दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा 4WD वर्जन भी पहले की तरह उपलब्ध रहेगा.

कब लॉन्च होगी नई Scorpio N फेसलिफ्ट?

हालांकि महिंद्रा ने लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन टेस्टिंग शुरू हो जाने के बाद माना जा रहा है कि नई Scorpio N फेसलिफ्ट को 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है. इस लॉन्च के बाद SUV सेगमेंट में और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

महिंद्रा की Scorpio N भारत में हमेशा से एक पावरफुल और भरोसेमंद SUV के रूप में पहचानी जाती रही है. फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कंपनी इसे और प्रीमियम और हाई-टेक बनाने जा रही है. अगर लॉन्च के बाद कीमत को सही दायरे में रखा गया तो यह SUV फिर से बेस्टसेलर साबित हो सकती है.