Diwali discount on compact SUV’s: दिवाली के मौके पर कार कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स निकाले हैं. खासतौर पर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल्स पर लाखों रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कोई दमदार और स्टाइलिश SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी बचत हो सकती है.
Kia Syros- सबसे ज्यादा 1.6 लाख तक की छूट
Kia Syros फिलहाल भारत की सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUVs में गिनी जाती है. इसकी कीमत 8.67 लाख से शुरू होकर 15.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. दिवाली ऑफर के तहत कंपनी इस SUV पर 1.6 लाख तक की छूट दे रही है. ये SUV HTK से लेकर HTX+(O) तक छह ट्रिम्स में आती है और इसमें 120hp टर्बो-पेट्रोल और 116hp डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.
Kia Sonet- 1.03 लाख तक के फेस्टिव ऑफर्स
Kia Sonet भी भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर SUV है. इसकी कीमत 7.30 लाख से 14.09 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस दिवाली पर कंपनी 1.03 लाख तक के फायदे दे रही है. इस SUV में टर्बो-पेट्रोल, डीजल और 83hp नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के विकल्प मौजूद हैं. Sonet कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है.
Nissan Magnite- 89,000 तक की बचत
Nissan Magnite को सेगमेंट में सबसे किफायती SUVs में गिना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 5.62 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी इस पर 89,000 तक के फायदे दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और 1 ग्राम गोल्ड कॉइन का ऑफर शामिल है. इसमें 72hp पेट्रोल और 100hp टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं.
Maruti Suzuki Fronx – 88,000 तक की छूट
मारुति सुजुकी की Fronx भी इस सीजन में डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 6.85 लाख से 11.98 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी इस पर 88,000 तक की छूट दे रही है. यह SUV Sigma से लेकर Alpha तक पांच ट्रिम्स में आती है और पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.
Renault Triber- 75,000 तक के फायदे
अगर आप 7-सीटर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो Renault Triber एक अच्छा विकल्प है. इसकी शुरुआती कीमत 5.76 लाख (एक्स-शोरूम) है और कंपनी इस पर 75,000 तक का ऑफर दे रही है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं. Triber में 72hp का पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Renault Kiger- 70,000 तक का ऑफर
Renault Kiger पर भी इस दिवाली में शानदार छूट मिल रही है. कंपनी 70,000 तक के फायदे दे रही है. Kiger की कीमत 5.76 लाख से 10.34 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 72hp नैचुरली एस्पिरेटेड और 100hp टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मौजूद है.
Maruti Suzuki Jimny- 70,000 तक की छूट
ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए Maruti Suzuki Jimny एक शानदार विकल्प है. इसकी कीमत 12.32 लाख से 14.45 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी इस SUV पर 70,000 तक का ऑफर दे रही है. यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और दो वेरिएंट्स -Zeta और Alpha में आती है.
Skoda Kylaq- 65,000 तक की छूट
Skoda की Kylaq SUV दिवाली पर 65,000 तक के फेस्टिव बेनिफिट्स के साथ मिल रही है. इसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है और यह Classic से लेकर Prestige तक चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
Hyundai Venue- 50,000 तक के बेनिफिट्स
Hyundai Venue भी इस सीजन में डिस्काउंट ऑफर के साथ बिक रही है. इसकी कीमत 7.26 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी इस पर 50,000 तक के फायदे दे रही है. Venue में पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं. इसमें N Line वर्जन भी मिलता है, जो खासतौर पर स्पोर्टी ड्राइव के लिए जाना जाता है.
Tata Nexon- 45,000 तक की बचत
Tata Nexon इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है. इसकी कीमत 7.32 लाख से 14.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इस दिवाली पर कंपनी इस पर 45,000 तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज ऑफर शामिल हैं.
Mahindra XUV 3XO- 45,000 तक का ऑफर
Mahindra XUV 3XO पर भी इस फेस्टिव सीजन में 45,000 तक की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 7.28 लाख से 14.40 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी इसमें तीन इंजन ऑप्शन ऑफर करती है -117hp डीजल, 111hp 1.2 TCMPFi टर्बो-पेट्रोल और 131hp 1.2 TGDi टर्बो-पेट्रोल.
ये भी पढ़ें- क्लासिक स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लौटा Defender 110 Trophy Edition, इतनी है कीमत
दिवाली पर ऐसा मौका बार-बार नहीं आता, इसलिए अगर आप नई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बेस्ट डील्स का है.
डिस्क्लेमर: कंपनियों द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट शहर और स्टॉक के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए खरीदारी से पहले नजदीकी डीलरशिप से ऑफर की डिटेल जरूर चेक करें.