EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tesla Model Y की बड़ी खामी, हैंडल ने दिया जवाब नहीं खुला दरवाजा, बच्चों को निकालने तोड़ी खिड़की, सेफ्टी पर सवाल


Major drawback of Tesla Model Y: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) एक बार फिर विवादों में है। सोचिए, आपने लाखों रुपये खर्च करके एक हाईटेक इलेक्ट्रिक कार खरीदी, जो स्पीड और फीचर्स में कमाल की हो। लेकिन जैसे ही आप गाड़ी से बाहर निकलकर बच्चे को पीछे वाली सीट से उठाने गए, दरवाजे का हैंडल ही जवाब दे दे। न दबाने से खुल रहा, न खींचने से। ऐसी स्थिति में कई अमेरिकन पेरेंट्स को बच्चों तक पहुंचने के लिए कार की खिड़की तोड़नी पड़ी।

जांच के घेरे में Tesla Model Y

इस मामले ने अब अमेरिकी परिवहन सुरक्षा एजेंसी NHTSA (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन) का ध्यान खींचा है। एजेंसी ने 2021 में बनी 1.74 लाख Tesla Model Y कारों की जांच शुरू कर दी है। वजह है इनके इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल का फेल होना।

—विज्ञापन—

बच्चों की सुरक्षा पर खतरा

NHTSA को मिली शिकायतों में बताया गया कि माता-पिता जब बच्चों को पीछे की सीट से निकालने लौटे, तो दरवाजा खुला ही नहीं। ऐसे 9 मामले दर्ज हुए हैं और उनमें से 4 बार माता-पिता को कार की खिड़की तोड़नी पड़ी। सवाल साफ है- जब बच्चे खुद मैन्युअल डोर रिलीज का इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो ये खामी उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

ये भी पढ़ें-भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी Honda! क्या अलग और होगा खास?

—विज्ञापन—

तकनीकी गड़बड़ी का शक

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह समस्या तब आती है जब कार का इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक बैटरी से सही वोल्टेज नहीं पाता। कई बार कार मालिकों को लो-वोल्टेज बैटरी बदलनी पड़ी। परेशानी की बात यह है कि पहले से बैटरी की कोई चेतावनी भी नहीं मिलती। यानी ड्राइवर को अंदाज़ा तक नहीं होता कि कब दरवाज़ा जवाब दे देगा।

सुरक्षा पर बड़ा सवाल

भले ही टेस्ला ने कार में मैन्युअल डोर रिलीज़ दिया है, लेकिन छोटे बच्चे इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते। यही कारण है कि यह खामी कंपनी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। अब NHTSA ने प्रारंभिक जांच शुरू की है। अगर समस्या गंभीर निकली, तो टेस्ला को रिकॉल (Recall) यानी लाखों कारों को वापस बुलाना पड़ सकता है।

इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री के लिए चेतावनी

यह मामला सिर्फ टेस्ला तक सीमित नहीं है। यह पूरी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए चेतावनी है कि हाई-टेक फीचर्स के बीच बेसिक सेफ्टी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आखिरकार, टेक्नोलॉजी तभी सफल है जब लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

ये भी पढ़ें-Maruti Victoris Price: मारुति विक्टोरिस की कीमतों का खुलासा, शानदार SUV में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, मिलेंगे 6 वेरिएंट