EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Maruti Victoris Launched: मारुति ने लॉन्च की शानदार SUV, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 6 वेरिएंट्स… जानिए कीमत


Maruti Victoris Launched: मारुति ने अपनी शानदार एसयूवी विक्टोरिस को लॉन्च कर दिया है. इसे भारत एनकैप के साथ ही ग्लोबल एनकैप टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इसे 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. कार 10 कलर में आएगी. इसकी कीमतों का भी खुलासा हो गया है. विक्टोरिस की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. एसयूवी में कई नए फीचर दिए गए हैं.

SUV के लुक की बात करें तो यह काफी बोल्ड है और स्पोर्टी लुक देती है. इसमें 17 इंच के डुअल टोन अलॉय के साथ ही एलईडी DRL दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो यह किसी प्रीमियर कार जैसा लुक देती है. बड़ा टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक सिस्टम के साथ ही इसमें लेवल-2 ADAS फीचर दिया गया है.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—