EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

GST कटौती से सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल वाहन, TVS CEO बोले-कस्टमर्स को मिलेगा पूरा फायदा


भारत सरकार ने हाल ही में GST दरों में बड़ा बदलाव किया है। इस फैसले से अब आंतरिक दहन इंजन (ICE) यानी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की कीमतों में कमी आने वाली है। TVS मोटर कंपनी ने कहा है कि वह इस टैक्स कटौती का पूरा फायदा अपने कस्टमर्स तक पहुंचाएगी।

GST काउंसिल ने पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कीमतों में सीधी बचत होगी। TVS मोटर्स ने स्पष्ट किया है कि उनकी पूरी ICE पोर्टफोलियो (यानि सभी पेट्रोल-डीजल मॉडल्स) पर यह छूट लागू होगी।

—विज्ञापन—

इलेक्ट्रिक वाहन रहेंगे अप्रभावित

गौर करने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। EVs पर पहले की तरह ही सिर्फ 5% GST लगेगा। यानी EV सेगमेंट पहले की तरह ही सस्ता रहेगा, जबकि ICE वाहनों पर अब बड़ी राहत मिलेगी।

22 सितंबर से मिलेगा फायदा

TVS Motor ने बताया कि GST रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को 22 सितंबर 2025 से मिलने लगेगा। यानी इस तारीख के बाद खरीदे जाने वाले वाहनों की कीमत कम हो जाएगी। इससे आने वाले महीनों में ऑटो सेक्टर की मांग में तेजी आने की उम्मीद है।

—विज्ञापन—

CEO ने फैसले को बताया बोल्ड और ट्रांसफॉर्मेटिव

TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने इस कदम को बोल्ड और ट्रांसफॉर्मेटिव मूव बताया। उन्होंने कहा कि इससे समाज में खपत बढ़ेगी और ज्यादा लोग वाहन खरीदने की ओर आकर्षित होंगे। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि टैक्स कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों को दिया जाएगा।