बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और नेता BJP हेमा मालिनी ने अपने लिए नई लग्जरी गाड़ी खरीदी है। उन्होंने हाल ही में लॉन्च हुई MG M9 MPV को अपने गैरेज में शामिल किया है। जुलाई 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जानते है इस लग्जरी गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेश।
MG M9 का लग्जरी इंटीरियर
एमजी M9 को खास बनाने वाली इसकी कम्फर्ट और लग्जरी फीचर्स हैं। इसमें 16-वे एडजस्टेबल सीट्स, 8 तरह के मसाज मोड्स, हीटिंग और वेंटिलेशन का फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें यॉट-स्टाइल ड्यूल सनरूफ और 64 कलर्स वाला एंबियंट लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। म्यूजिक के शौकीनों के लिए इसमें 13-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें सबवूफर और एम्प्लीफायर भी शामिल हैं। यही वजह है कि हेमा मालिनी ने इसे अपनी नई सवारी चुना।
पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस
हेमा मालिनी की नई गाड़ी एक इलेक्ट्रिक एमपीवी है, जिसमें 90 kWh NMC बैटरी दी गई है। यह बैटरी 245 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 548 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसके साथ ही ग्राहकों को 11 kW वॉल बॉक्स चार्जर (स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन) और 3.3 kW पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाता है।
बेहतरीन वारंटी पैकेज
MG कंपनी ने इस गाड़ी के लिए खास वारंटी भी दी है। पहले मालिक को हाई-वोल्टेज बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी मिलेगी। वहीं पूरी गाड़ी पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी। इससे ग्राहकों को खरीदारी के बाद लंबे समय तक भरोसा और सुरक्षा का अहसास मिलेगा।
एक्सटीरियर डिजाइन और लुक्स
एमजी M9 को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, पर्ल लस्टर व्हाइट, मेटल ब्लैक और कंक्रीट ग्रे। इसका डिजाइन बेहद मॉडर्न और प्रीमियम है। आगे की तरफ बोल्ड ट्रेपेजॉइडल मेष ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड DRLs दिए गए हैं। पीछे की ओर वॉटरफॉल-स्टाइल इंटीग्रेटेड एलईडी टेललाइट्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। 19-इंच के ContiSealTM सेल्फ-सीलिंग टायर्स और हीटेड ORVMs इसकी प्रैक्टिकैलिटी और सेफ्टी को और बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई स्टाइलिश Victoris SUV, सेफ्टी में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें बाकी डीटेल