EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TVS Orbiter Vs Ola S1 X Plus: कीमत, रेंज और फीचर्स की सीधी टक्कर


TVS Orbiter Vs Ola S1 X Plus: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी बीच आज ही TVS ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च किया है, जिसकी सीधी टक्कर Ola S1 X Plus से है। दोनों स्कूटर्स की कीमत, रेंज और फीचर्स अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं, इनमें से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

कीमत

TVS Orbiter की कीमत 99,990 (एक्स-शोरूम, PM e-Drive स्कीम सहित) रखी गई है। वहीं Ola S1 X Plus की कीमत 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। कीमत के मामले में TVS Orbiter, Ola से सस्ता है।

—विज्ञापन—

बैटरी और रेंज

  • Ola S1 X Plus- इसमें 4kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी IDC-रेंज 242km है। इसकी टॉप स्पीड 125km/h पर लिमिटेड है।
  • TVS Orbiter- इसमें 3.1kWh बैटरी पैक है और कंपनी का दावा है कि यह 158km (IDC रेंज) तक चलेगा। इसकी टॉप स्पीड का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें-TVS का नया धमाका! लॉन्च किया स्टाइलिश डिजाइन वाला ई-स्कूटर, ये है शुरूआती कीमत

फीचर्स

दोनों स्कूटर्स में आपको कलर LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलते हैं।

—विज्ञापन—
  • दोनों में क्रूज कंट्रोल, LED हेडलैम्प और 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज है।
  • Ola S1 X Plus- इसमें तीन राइड मोड्स (Eco, Normal, Sport) मिलते हैं, लेकिन इसमें USB चार्जिंग पोर्ट नहीं है।
  • TVS Orbiter- इसमें USB चार्जिंग पोर्ट मौजूद है और यह सिर्फ Eco और Power मोड्स के साथ आता है।
  • खास बात यह है कि TVS Orbiter में हिल होल्ड असिस्ट भी दिया गया है, जो Ola में नहीं है।

व्हील साइज और सीट हाइट

  • TVS Orbiter- इसमें सामने 14-इंच का बड़ा व्हील, पीछे 12-इंच का व्हील, 845mm सीट हाइट और 169mm ग्राउंड क्लीयरेंस है।
  • Ola S1 X Plus – इसमें सामने और पीछे 12-इंच व्हील, 749mm सीट हाइट और 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

कुल मिलाकर, TVS Orbiter कीमत और कुछ खास फीचर्स में आगे है, जबकि Ola S1 X Plus ज्यादा बैटरी और रेंज के साथ आता है। अब चुनाव इस पर निर्भर करेगा कि आप ज्यादा रेंज चाहते हैं या बजट-फ्रेंडली प्रीमियम फीचर्स।

ये भी पढ़ें- Marvel फैन के लिए गुड न्यूज, TVS राइडर का नया सुपरहीरो एडिशन लॉन्च