EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब Thar कौन लेगा! Mahindra की इन फ्यूचर Cars ने उड़ाई Maruti-Hyundai की नींद, कंपनी ने पेश की नई vision cars


Mahindra Vision SXT concept unveiled: महिंद्रा एंड महिंद्रा हर साल 15 अगस्त पर कार लवर्स के लिए कुछ खास लेकर आता है। इस साल कंपनी ने अपनी Vision SXT कॉन्सेप्ट पर बनी गाड़ियों को शोकेस किया है। ये कार इंडिया में कंपनी का डंका बजाने वाले उसके Thar मॉडल से एक कदम आगे हैं। आइए आपको एक-एक कर इनके बारे में बताते हैं।

दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 4 नई SUV पेश की हैं, जल्द ये बाजार में उपलब्ध होंगी। हालांकि कंपनी ने अभी इनकी लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने जो कार शोकेस की हैं वे है Mahindra Vision T, Vision SXT, Vision S और नेक्स्ट जेनरेशन Bolero.

—विज्ञापन—
—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: बस 300 लोग ही खरीद पाएंगे महिंद्रा की यह अनोखी गाड़ी, 30 लाख की कीमत में बनेंगे Batman!

खबर अपडेट की जार ही है।