EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बस 300 लोग ही खरीद पाएंगे महिंद्रा की यह अनोखी गाड़ी, 30 लाख की कीमत में बनेंगे Batman!


Mahindra BE 6 Edition: महिंद्रा ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस बार महिंद्रा और वार्नर ब्रदर्स ने मिलकर एक खास एडिशन की कार लॉन्च की है। ये BE.6 बैटमैन एडिशन है। इसमें मैट ब्लैक रंग कस्टम डिकल्स और प्रीमियम इंटीरियर थीम भी रखी गई है। साथ ही इसमें कई नए फीचर हैं, जो इसे खास बनाते हैं। यह कार अभी लिमिटेड एडिशन के तौर पर लाई गई है जो केवल 300 लोगों को ही मिल पाएगी। कार प्रेमियों के लिए इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

आगे की खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—