EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

15 अगस्त को महिंद्रा पेश करेगी चार नई कॉन्सेप्ट SUV, हाइब्रिड और EV पर रहेगा फोकस


महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत में इस साल 15 अगस्त को फ्रीडम एनयू इवेंट में विजन.टी, विजन.एस, विजन.एसएक्सटी और विजन.एक्स नाम से चार नई कॉन्सेप्ट एसयूवी को पेश करने की तैयारी कर कर रही है। ये कॉन्सेप्ट महिंद्रा के नए फ्रीडम_एनयू प्लेटफॉर्म पर तैयार की जायेंगी। इस इवेंट में नए प्लेटफॉर्म को भी पेश किया जाएगा, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सहित अलग-अलग इंजन के साथ आयेंगे।

FREEDOM NU Vision concepts को महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE)  स्टूडियो में किया गया है जो UK में है। हाल ही में भारत में आल न्यू महिंद्रा इंडियन डिजाइन स्टूडियो(MIDS) खोला गया है। इन चारों एसयूवी को महिंद्रा के नए Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कंपनी के पुणे के चाकन स्थित प्लांट में इन चारों कॉन्सेप्ट के साथ किया जाएगा। महिंद्रा की चारों कांसेप्ट गाड़ियां कंपनी के नए फ्रीडम एनयू प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होंगी

—विज्ञापन—

Vision.X में चारों कॉन्सेप्ट मॉडल में सबसे घुमावदार डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस तरह का डिजाइन कूपे SUV या क्रॉसओवर भी हो सकता है। Vision.T और Vision.SXT हार्ड-कोर ऑफ-रोडर जैसी दिखती हैं क्योंकि दोनों में ज़्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बाद टायर्स देखे जा सकते हैं। ये दोनों कॉन्सेप्ट महिंद्रा के लाइन-अप में थार रेंज में हो सकते हैं। दोनों में छोटे, चौकोर टेललैंप्स देखे जा सकते हैं। वहीं Vision.S भी एक मज़बूत SUV जैसी दिखती है, लेकिन Vision.T और Vision.SXT की तुलना में इसका डिज़ाइन ज़्यादा शहरी है।

महिंद्रा इन चारों SUVs के दम पर भारत में अपनी पकड़ कपो और ज्यादा मजबूत करना चाहती है। इस समय टाटा ,मोटर्स की SUV भारत में खूब पसंद की जा रही हैं। वहीं महिंद्रा ने भी अपने डिजाइन और फीचर्स पर पहले से बेहतर काम किया है। अब देखना होगा कंपनी की ये आने वाली SUV भारत में कितना धमाल मचाती हैं। इतना ही नहीं महिंद्रा की डिजाइनिंग टीम भी इस बार फाइनल आउटपूट क्या रखती हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: 5 लाख से कम कीमत वाले 3 सबसे दमदार ट्रैक्टर, फ्यूल की भी होगी बचत