EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ग्राहक के पास कई ऑप्शन हैं लेकिन कुछ मॉडल ऐसे हैं जिनकी बिक्री हमेशा टॉप पर बनी रहती है। हर महीने ये SUV बिक्री के मामले में टॉप 10 में अपनी जगह बनाये रखती हैं।


Top 3 SUV: भारत में SUV सेगमेंट काफी बड़ा हो चुका है। इस सेगमेंट में कई नए मॉडल आ चुके हैं। इस साल के अंत तक और नए मॉडल बाजार में दस्तक देने वाले हैं। ग्राहक के पास कई ऑप्शन हैं, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे हैं जिनकी बिक्री हमेशा टॉप पर बनी रहती है। हर महीने ये SUV बिक्री के मामले में टॉप 10 में अपनी जगह बनाये रखती हैं। अब अगर आप भी एक दमदार और बेस्ट सेलिंग SUV की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको 3 ऐसी SUVs की जानकारी दे रहे हैं जो भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं।   

Hyundai Creta/EV: 16,898 यूनिट्स (जुलाई 2025)

—विज्ञापन—

एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा/इलेक्ट्रिक खूब बिकती है। क्रेटा ग्राहकों की पहली पसंद है। सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले महीने (जुलाई) क्रेटा/इलेक्ट्रिक की  16,898 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,350 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। YoY ग्रोथ की बात करें तो इस बार क्रेटा की बिक्री में 2.61% की कमी देखने को मिली है।

Maruti Brezza: 14,065 यूनिट्स (जुलाई 2025)

—विज्ञापन—

मारुति सुजुकी ब्रेजा की पिछले महीने 14,065 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा14,676 यूनिट्स की बिक्री का था। इस बार ब्रेजा की बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने कंपनी ने ब्रेजा की 611 यूनिट्स कम बेची, जिसकी वजह से YoY ग्रोथ में इस बार 4.16% की कमी देखने को मिली है।

Mahindra Scorpio: 13,747 यूनिट्स (जुलाई 2025)

महिंद्रा स्कॉर्पियो /N को भी खूब पसंद किया जाता है। यह एक दमदार और रफ एंड टफ एसयूवी है। पिछले महीने इसकी 13,747 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,237 यूनिट्स की बिक्री का था। इस बार स्कॉर्पियो की बिक्री में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 1510 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं जिससे YoY ग्रोथ में 12.34% का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno की बिक्री में जबरदस्त उछाल, Swift की बिक्री गिरी, जानिए वजह