देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं। पिछले कुछ समय में मारुति की कारों की बिक्री में उतार चढ़ाव देकने को मिला है, और यह लगातार देखने को मिल रहा है। मारुति की जो कारें कभी बिक्री के मामले में नंबर वन, टू और थ्री में हुआ करती थीं वो आज आखिरी पायदान पर आ चुकी हैं। यहां हम मारुति बलेनो और स्विफ्ट के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी बिक्री ने के बार फर सभी को चौंका दिया है।
स्विफ्ट की बिक्री गिरी, बलेनो की उठी
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में इस बार गिरावट देखने को मिली है कंपनी ने पिछले महीने 14,190 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,854 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी ने 2,664 कम यूनिट्स बेची, जिसे YOY ग्रोथ में 9.15% की गिरावट देखने को मिली है। और बीते माह इस बाइक का मार्केट शेयर 9.85% का रहा है।
इसके अलावा मारुति बलेनो की बिक्री में अच्छा जम्प देखने को मिला हैं। पिछले महीने बलेनो की 12503 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9309 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।
स्विफ्ट की खराब बिक्री के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि इसकी सेफ्टी को लेकर कोई सवाल नहीं नहीं कर रहे हैं । सिर्फ सेफ्टी फीचर्स शामिल करने से गाड़ी मजबूत नहीं होती। इसके लिए सॉलिड बिल्ड क्वालिटी की भी जरूरत पड़ती है। जबकि स्विफ्ट की बॉडी थोड़ी कमजोर है। लेकिन माना जा रहा है कि जैस डिजायर ने सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की थी, ठीक वैसे ही स्विफ्ट भी क्रैश टेस्ट में अच्छे नंबर ला सकती है।
यह भी पढ़ें: Hyundai की कारों पर महाबचत, एक लाख का मिल रहा है डिस्काउंट
The post Maruti Baleno की बिक्री में जबरदस्त उछाल, Swift की बिक्री गिरी, जानिए वजह appeared first on News24 Hindi.