अगस्त महीने में हुंडई की नई कार खरीदने में आपकी काफी बचत हो सकती है। हुंडई ने इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। इस महीने कंपनी अपनी वेन्यू, वरना, i20, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा जैसे मॉडलों पर बड़ी बचत दे रही है। डिस्काउंट के जरिये कंपनी अपना पुराना स्टॉक भी क्लियर कर रही है। अगर आप भी इस महीने अपनी पसंदीदा हुंडई कार खरीदते हैं तो आपको कई अच्छे ऑफर्स मी मिलेंगे। आइये जानते हैं किसमॉडल पर होगी कितनी बचत।
Hyundai Tucson: 1 लाख का डिस्काउंट
हुंडई अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson पर इस महीने एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर रही रही है। इस डिस्काउंट 50 हजार का कैश डिस्काउंट और 50 हजार का scrappage बोनस शामिल है। Tucson में 2.0L का इंजन कागा है Tucson की एक्स-शो रूम कीमत 29.27 लाख रुपये से लेकर 36.04 लाख रुपये तक है।
Hyundai Venue: 85,000 का डिस्काउंट
हुंडई इस महीने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू पर इस महीने 85,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है इस गाड़ी में 1.0L और 1.2L पेट्रोल इंजन मिलते हैं। वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी में स्पेस अच्छा मिल जाता है। कंपनी अब जल्द ही इसका नया मॉडल लॉन्च करने जा है।
Hyundai Exter: 85,000 का डिस्काउंट
हुंडई इस महीने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter पर काफी अच्छा ऑफर दे रही है। इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा हैं। 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह मिलती है। Exter की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख से 10.51 लाख रुपये तक है। सिटी ड्राइव के लिए यह एक अच्छी एसयूवी है।
Hyundai Aura: 45,000 का डिस्काउंट
हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura पर इस महीने पूरे 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस गाड़ी में आपको CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। Aura की कीमत 6.54 लाख रुपये से लेकर 9.11 लाख रुपये तक जाती है।
इन गाड़ियों पर भी डिस्काउंट
Hyundai i20 पर 70,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसकी कीमत 7.51 लाख से शुरू होती है इसके अलावा Verna पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं वहीं कंपनी अपनी एमपीवी Alcazar पर 60,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की कारों पर 89000 का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए