EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hyundai की कारों पर महाबचत, एक लाख का मिल रहा है डिस्काउंट


अगस्त महीने में हुंडई की नई कार खरीदने में आपकी काफी बचत हो सकती है। हुंडई ने इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। इस महीने कंपनी अपनी वेन्यू, वरना, i20, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा जैसे मॉडलों पर बड़ी बचत दे रही है। डिस्काउंट के जरिये कंपनी अपना पुराना स्टॉक भी क्लियर कर रही है। अगर आप भी इस महीने अपनी पसंदीदा हुंडई कार खरीदते हैं तो आपको कई अच्छे ऑफर्स मी मिलेंगे। आइये जानते हैं किसमॉडल पर होगी कितनी बचत।

Hyundai Tucson: 1 लाख का डिस्काउंट

—विज्ञापन—

हुंडई अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson पर इस महीने एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर रही रही है। इस डिस्काउंट 50 हजार का कैश डिस्काउंट और 50 हजार का scrappage बोनस शामिल है। Tucson में 2.0L  का इंजन कागा है Tucson की एक्स-शो रूम कीमत 29.27 लाख रुपये से लेकर 36.04 लाख रुपये तक है।