EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TVS Raider 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानिए नई कीमत


TVS Raider 125 Price hiked: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक Raider 125 की कीमत में इजाफा कर दिया है, अब इस बाइक को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS Raider 125 की कीमत में 365 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह मामूली बढ़ोतरी है, इसलिए ग्राहकों की जेब पर कुछ खास असर नही पड़ेगा। आइये जानते हैं Raider 125 की नई कीमत के बारे में…

फीचर्स

—विज्ञापन—

TVS Raider 125 में कई अच्इछे फीचर्स दिए है। इस बाइक में फुली डिजिटल मल्टी-कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में SmartXonnect दिया गया है। इस बाइक में ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है। इसमें, लो फ्यूल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है। बाइक की कब सर्विस होनी है यह भी आपको पता चलेगा। इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट इंस्हैटाल किया गया है। बाइक की सीट आरामदायक है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक है।

TVS Raider 125 की नई कीमत

वेरिएंट नई कीमत (जुलाई 2025)
Drum 87,375 रुपये 
Single-Seat  93,865 रुपये
Split-Seat 98,215 रुपये
iGO 98,215 रुपये
SSE 99,465 रुपये
SX 1,02,665 रुपये

इंजन और पावर

—विज्ञापन—

TVS Raider 125 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 124.8 cc का इंजन लगा है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगे हैं। इसमें 11.38 PS और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दो राइडिंग मोड्स Eco और Power मिलते हैं। अगर आप सिटी में राइड कर रहे हैं तो Eco मोड पर राइड करें और अगर हाईवे पर राइड कर रहे हैं तो आप Power मोड पर बाइक को राइड करें। आपको पावर खुद महसूस होगी।

यह भी पढ़ें: टाटा सफारी और हैरियर के एडवेंचर x एडिशन में क्या खास? कीमत 18.99 लाख से शुरू