भारत में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बाइक का सेगमेंट भी तेजी से बड़ा हो रहा है। अब बाजार में नए मॉडल दस्तक दे रहे हैं। कंपनियां ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मॉडल डिजाइन कर रही हैं। Oben Electric ने भी राइडर्स की जरूरत और बजट को देखते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ Sigma को बाजार में पेश किया है। इस नए मॉडल में कुछ नये फीचर्स को शमिल किया है। अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं यहां हम आपको इस नई बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं…
डिजाइन और फीचर्स
नई Rorr EZ Sigma के डिजाइन में कुछ खास नयापन नहीं है, लेकिन इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गये हैं। साथ ही इसमें नये कलर्स को शमिल किया है। इस बाइक में 5-इंच क TFT कलर डिस्प्ले दिया है जो कई हम जानकारियां ऑफर करता है, जिसमें ट्रिप मीटर, कॉल और मैसेज अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इसके नया रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इस बाइक को पार्क करने में आसानी होती है।
200m का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस
अन्य फीचर्स की बात करें तो बाइक में एंटी-थेफ्ट लॉक, राइड ट्रैकिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक्स और चार्जिंग स्टेशन लोकेटर की जानकारी ऐप से मिलेगी,और इसका एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस बाइक में 17 के टायर्स मिलते हैं। बाइक को 230mm वाटर-वेडिंग क्षमता से लैस है। खास बात ये है कि इसमें 200m का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 143 kg और 148 kg है।

क्या खरीदना फायदेमंद होगा?
डेली यूज़ के लिए इस बाइक का इस्तेमाल किय जा सकता है। अगर आप रोजाना 30 से 50 किलोमीटर की दूरी बाइक से करते हैं तो आपको फिर इस इलेक्ट्रिक बाइक पर शिफ्ट होना चाहिए। आजकल पेट्रोल बाइक (125cc) की ऑन रोड कीमत एक लाख के ऊपर तक जाती है। जबकि एक इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग इतनी ही रहती है।