EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 लाख के बजट में 6 एयरबैग्स वाली 3 सुपरहिट कारें, देखिये लिस्ट


Top Cars under 10 Lakh: भारतीय कार बाजार में 10 लाख रुपये के बजट में कई कारें इस समय मौजूद हैं लेकिन यहां हम बात बेस्ट कारो के बारे में कर रहे हैं। यें कारें ना सिर्फ ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं बल्कि बिक्री के मामले में भी टॉप पर हैं। अगर आप भी बजट 10 लाख रुपये तक है तो यहां हम आपको 3 सबसे शानदार कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा की कारें इस लिस्ट में शामिल हैं।

Tata Punch

—विज्ञापन—

टाटा पंच एक बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस समय इसकी कीमत 6.20 लाख रुपये से लेकर 10.17 लाख रुपये तक है। पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये से लेकर 10.17 लाख रुपये तक जाती है। पंच में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। सेफ्टी के लिए पंच में 6 एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। पंच एक सॉलिड गाड़ी है जिसे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

Maruti Baleno

प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में वैसे तो कई कारें इस समय बाजार में मौजूद हैं लेकिन मारुति सुजुकी बलेनो का कोई जवाब नहीं है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में बलेनो हर महीने रहती है। 10 लाख के बजट में बलेनो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख से 9.96 लाख रुपये तक है। बलेनो में Sigma, Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है और साथ ही आप इसे CNG वेरिएंट में भी ख़रीद सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

—विज्ञापन—

Hyundai Venue

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू एक बेहद स्टाइलिश मॉडल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 1.0L टर्बो, 1.2Lपेट्रोल और 1.5L  डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। वेन्यू में स्पेस अच्छा है, फीचर्स की लिस्ट भी लंबी है। सेफ्टी के लिए वेन्यू में ADAS, 6 एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Mahindra BE 6 और XEV 9e पैक 2 में क्या खास ? ICE कारों को कर सकती हैं रिप्लेस