EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आपका ट्रैक्टर भी रहेगा नए जैसा, बस फॉलो करें ये आसान उपाय


खेती को बेहतर बनाने के लिए और काम को जल्दी पूरा करने के लिए ट्रैक्टर बेस्ट मानें जाते हैं। लेकिन अगर समय पर सर्विस या केयर नहीं की तो ट्रैक्टर के लिए काफी नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। कई बार खेतों के 10 से 12 घंटे भी ट्रैक्टर से काम लिया जाता है, ऐसे में जरूरी हो जाता है इनकी देखभाल करना। एक्सपर्ट बताते हैं कि ट्रेक्टर में कूलेंट ऑयल और कूलेंट लेवल की जांच करना जरूरी हो जाता हैं। यहां हम आपको 5 टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने ट्रैक्टर को लंबे समय तक फिट रख पाएंगे।

सही धुलाई

—विज्ञापन—

ट्रैक्टर का ज्यादा समय खेतों में बीतता है, जिसकी वजह से यह काफी गन्दा हो जाता है।  इतना ही नहीं बॉडी और इंजन पर कीचड़ चिपकने से ये खराब होने कगते हैं। इसलिए समय पर धुलाई जरूरी है। ऐसा करने से बॉडी से लेकर अन्य पार्ट्स भी फिट रहेंगे। हफ्ते में आपको एक बार अपने ट्रेक्टर की धुलाई करना जरूरी है। रेगुलर साफ़-सफाई से आपका ट्रैक्टर नया जैसा रहेगा और सालों-साल आपका साथ निभाएगा।

हर साल करें ये काम

—विज्ञापन—

अपने ट्रैक्टर की लाइफ बढ़ाने के लिए आपको ट्रेक्टर की बेल्ट और होज को चेक करें और अगर इनकी कंडीशन खराब हो गई है तो उन्हें बदल लेना चाहिए। इसके अलावा एयर फिल्टर आपको की कंडीशन की जांच  देखकर हर साल बदलना चाहिए। साथ ही हाइड्रोलिक लाइन की जांच करनी चाहिए और एयर फिल्टर बदलना चाहिए।ट्रैक्टर यूजर को बेल्ट और होज की कंडीशन देखकर हर साल बदलना चाहिए। साथ ही हाइड्रोलिक लाइन की जां

250 घंटे बाद जरूर करें ये काम

अगर आप लगातार अपने ट्रैक्टर से काम ले रहे हैं और ऐसा करते हुए आपको 250 घंटे से ज्यादा हो या है तो आपको ट्रैक्टर की सर्विस करानी चाहिए। याद रहे अगर एक भी सर्विस मिस हुए तो बाद आपको काफी नुकसान हो सकता है। सर्विस भी कंपनी में करवानी चहिये, लोकल मैकेनिक के पास जाने से बचें।

50 घंटे बाद करें ये काम

अगर आपने नया ट्रैक्टर किया है, और 50 घंटे से ज्यादा का समय आपको हो गया है तो अब थोड़ा रुकें। सबसे पहले ऑयल फिल्टर को चेक करें, और यह खराब हो गया है इसे बदल लें इसके अलावा इंजन ऑयल को भी बदल लें।

ओवरलोडिंग कभी ना करें

अक्सर देखने में आता है कि लोग नए ट्रेक्टर पर ओवरलोडिंग करने लगते हैं जिसकी वजह से इंजन और पिस्टन पर बुरा असर पड़ता हैं और काफी नुकसानदायक इसलिए कभी भी ओवरलोडिंग ना करें।

यह भी पढ़ें: बिक्री में चमकी मारुति की प्रीमियम हैचबैक कारें, लेकिन SUVs की बिक्री में आई बड़ी गिरावट