Honda Shine 100 DX: होंडा ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल बाइक शाइन 100DX से पर्दा उठाया था, और आज कंपनी ने इस बाइक की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस से होगा। अब सवाल ये है कि क्या नई शाइन के आने से स्प्लेंडर की बिक्री पर असर पड़ेगा? यह देखने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा माना रहा है कि स्प्लेंडर प्लस की बिक्री पर नए मॉडल के आने से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन नए ग्राहकों को यह बाइक आकर्षित कर सकती है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75 हजार रुपये रखी है।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो होंडा शाइन 100 DX में 98.98cc सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्शन वाला OBD2B कंप्लायंट इंजन लगा है जो 5.43 kW और 8.04 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग के लिए इसके आगे और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। खास बात ये है कि इसमें Combined Braking System (CBS) दिया है जिसे ड्रम ब्रेक होने के बाद भी असरदार ब्रेकिंग मिलती है।
बड़ा डिजिटल स्पीडोमीटर
नई शाइन 100DX में डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कस्टर दिया गया है, जिसमें आपको रियर टाइम माइलेज और डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। बाइक का डिजाइन अच्छा है और इसका फ्यूल टैंक थोड़ा बोल्ड है। बाइक की सीट सॉफ्ट और आरामदायक है। डेली यूज़ के लिए यह एक बेहतर विकप्ल साबित हो सकती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस को खतरा!
होंडा की नई शाइन 100DX, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस के लिए खतरा बन सकती है? अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 79 हजार से शुरू से शुरू होती है। इस बाइक में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क ऑफर करता है, इसके अलावा यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: 3.31 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी हीरो की ये बाइक, कीमत 79 हजार से शुरू