EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

161km की रेंज, नया बैटरी पैक, मिलिए Ather के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से, कीमत 1.45 लाख से शुरू


Ather Energy ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूती देने औए ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए एथर ने अपना नया स्कूटर पेश किया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग होगी। फुल चार्ज में यह स्कूटर 161 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। अब आपको यह स्कूटर क्यों खरीदना चाहिए? आइये जानते है 3 बड़े कारण…

कीमत (एक्स-शोररूम)

—विज्ञापन—
  • Delhi: Rs 1,48,047 रुपये  
  • Bengaluru: Rs 1,45,999 रुपये  
  • Mumbai:Rs 1,48,258 रुपये  
  • Chennai:Rs 1,47,312 रुपये   

नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू होगी। इस स्कूटर की कीमत ठीक है जो आपकी पॉकेट पर ज्यादा असर नहीं डालेगी। यह एक वजह है कि आपको इस स्कूटर के बारे में विचार करना चाहिए।  

बैटरी और रेंज

—विज्ञापन—

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh का बैटरी पैक लगा है जो 161km तक की रेंज (IDC रेंज) ऑफर करता है। अब डेली यूज़ के लिए यह स्कूटर काफी किफायती साबित हो सकती है। अगर आप रोजाना 30-50 किलोमीटर आना-जाना टू-व्हीलर से करते हैं तो भी यह स्कूटर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस स्कूटर को 80% चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है।

फीचर्स  

नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही ब्लूटूथ की सुविधा भी इसमें दी गई है। टर्न बाय टर्न इंडिकेटरम, ऑटो होल्ड, एलेक्सा, Fall सेफ और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल की सुविधा इस स्कूटर में आपको मिलेगी। इसमें 3 राइड मोड्स मिलते हैं जिसमें Eco, Eco, Ride और Sport मोड्स शामिल हैं।

आपको क्यों खरीदना चाहिए नया 450S इलेक्ट्रिक

कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स के मामले में यह स्कूटर वैल्यू फॉर मनी है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप पूरे हफ्ते 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हो तो यह स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।