Oben Electric भारत में अपनी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत करती हुई नजर आ रही है।कंपनी का फोकस क्वालिटी के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर है। इस समय कंपनी के पास Rorr EZ और Rorr इलेक्ट्रिक बाइक हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते कंपनी नेक्स्ट जनरेशन Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को 5 अगस्त के दिन लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को डेली यूज़ को ध्यान में रखये हुए डिजाइन किया जाएगा। अगर आपका विचार अगले कुछ दिनों में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का है तो आप इस आगामी बाइक के लिए इन्तजार कर सकते हैं। आइये जानते हैं नेक्स्ट जनरेशन Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक में क्या खास और नया देखने को मिलने वाला है।
175 km की रेंज
नई ओबेन रोर EZ में 4.4kWh का बैटरी पैक मिल सकता है और इसकी रेंज 175 km की होगी। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इस बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि एक लाख के पास इस बाइक की कीमत जा सकती है। इस बाइक को सिटी और हाईवे के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Rorr EZ के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये तक जा सकती है और यह 2 घंटे में फुल चार्ज होगी, इसी वेरिएंट की रेंज भी 175 किलोमीटर तक जा सकती है। इसके अन्य दो छोटे वेरिएंट में 2.6kWh और 3.4kWh के बैटरी पैक मिल सकते हैं। नए मॉडल में आपको इस बार नये कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं।
इस नए मॉडल का डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसा हो सकता है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि डिजाइन में काफी कुछ नयापन भी देखने को मिल सकता है। यह बाइक चलने में काफी तेज होने वाली है जो 10.20 PS की पावर और 277 Nm का टॉर्क देकने को मिल सकता है। 5 अगस्त को लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी 15 अगस्त के दिन होगी।
यह भी पढ़ें: Hero और Honda की 3 नई बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च! देखिये लिस्ट