EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फीकी पड़ी Honda Activa की चमक! इस बार बिक्री में आई बड़ी गिरावट


Honda Activa: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा की बिक्री मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं TVS जुपिटर का नया अवतार ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। हर महीने इस स्कूटर की बिक्री में ग्रोथ देखने को मिल रही है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक्टिवा से ग्राहक दूरी बना रहे हैं? आइये जानते हैं।

होंडा एक्टिवा की बिक्री में बड़ी गिरावट

—विज्ञापन—

स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा खूब पसंद किया जाता हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले महीने एक्टिवा की कुल 1,83,265 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि साल 2024, जून महीने में कंपनी ने 2,33,376 यूनिट्स की बिक्री की अब ऐसे में इस बार, बीते साल की तुलना में 50,111 कम स्कूटर बाइक जिसे बिक्री में 21.47% (YoY)की कमी देखने को मिली वहीं इस बार जून महीने में एक्टिवा का मार्केट शेयर 47.13% का रहा है।

—विज्ञापन—

क्यों गिरी होंडा एक्टिवा की बिक्री

होंडा एक्टिवा की बिक्री के पीछे कर कारण हो सकते हैं। लेकिन एक जो सबसे बड़ा कारण हमें नजर आ रहा है वो है TVS का नया जुपिटर, जिसने आते है बाहर में धमाका कर दिया। हर महीने जुपिटर की बिक्री बढ़ रही है और इसका सबसे ज्यादा असर होंडा एक्टिवा की सेल पर पड़ रहा है

इसके अलावा जुपिटर में जहां कई बड़े बदलाव हुए हैं। वहीं, अभी भी एक्टिवा के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। ग्राहकों के पास इस स्कूटर में कुछ भी नया नहीं है और यह भी एक बड़ी वजह है कि एक्टिवा की बिक्री लगातार खराब होती जा रही है

इंजन और पावर होंडा एक्टिवा में 109.51 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन  (PGM-Fi) लगा है जो 5.88 kW की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है और उन स्कूटर काफी समय अच्छा प्रदर्शन करता है।

यह भी पढ़ें: TVS Sport से ग्राहक हुए दूर! बिक्री में 25% की बड़ी गिरावट, जानिए वजह